भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते दिन राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मैच अधिकारियों ने विराट कोहली की बात को नजरअंदाज करते हुए एक फैन को थप्पड़ मार दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल मैच के दौरान एक फैन सिक्योरिटी अधिकारियों को चकमा देकर विराट कोहली को गले लगाने पहुंच गया. कोहली एक पल के लिए हैरान रह गए, फिर उन्होंने अधिकारियों से उन फैन के साथ सख्ती न करने की अपील की.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप प्लान को झटका,पाक मूल के दो स्टार्स को वीजा मिलने में देरी
हालांकि कोहली की बात किसी ने नहीं सुनी. उस शख्स को जैसे ही मैदान से बाहर ले जाया गया, एक वायरल वीडियो में एक अधिकारी उसे थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. भारत को न्यूजीलैंड के हाथों राजकोट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है. तीसरा और आखिरी मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा.
दूसरे वनडे में कोहली नहीं खेल पाए बड़ी पारी
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कोहली ने राजकोट में अच्छी शुरुआत की और एक शानदार बाउंड्री के साथ अपना खाता खोला, लेकिन 23 रन पर आउट हो गए. केएल राहुल ने एक शानदार शतक लगाया, जो उनके भारत वनडे करियर का 8वां शतक था और टीम को 50 ओवर में सात विकेट पर 284 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया.
मिचेल का शतक पड़ा भारत पर भारी
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मैच जिताने वाला शतक लगाया. वह 117 गेंदों पर 131 रन बनाकर नाबाद रहे और कीवी टीम ने 47.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. विल यंग न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 98 गेंदों पर 87 रन बनाए और मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की. ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में नॉटआउट 32 रन बनाए.
ADVERTISEMENT










