श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में लिया धमाकेदार कैच तो विराट कोहली ने किया नागिन डांस, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली उस वक्त नागिन डांस करने लगे जब फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर ने कैच लिया और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया. इस दौरान कोहली ने जश्न मनाने के दौरान नागिन डांस किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान नागिन डांस करते विराट कोहली (photo: bcci)

Story Highlights:

विराट कोहली को फील्डिंग में जश्न मनाते देखा गया

अय्यर ने जैसे ही कैच लिया विराट नागिन डांस करने लगे

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच ये मैच वडोदरा के मैदान पर खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. ऐसे में मैच में जब जब विकेट गिर रहा था विराट कोहली अलग अंदाज में नजर आ रहे थे. विराट कोहली हर विकेट पर जमकर जश्न मना रहे थे. इसका नजारा उस वक्त दिखा जब 34वें ओवर में कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को अपनी जाल में फंसाया.

कीवी टीम में भारतीय खिलाड़ी, हाथ पर रजनी का डायलॉग, अब 2 साल बाद खेलने का मौका

गिल ने बुना जाल

बता दें कि शुभमन गिल ने लेग साइड में फील्डिंग लगाई और कुलदीप ने फिलिप्स को ड्राइव मारने पर मजबूर किया. ऐसे में ये सीधे पाइंट पर खड़े श्रेयस अय्यर के पास गया. उप कप्तान ने आसानी से कैच लेकर फिलिप्स को पवेलियन भेज दिया. कोहली जैसे ही टीम के साथ जश्न मनाने आए वो नागिन डांस करने लगे.

दो ओवरों के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल हे को आउट किया. गेंद बल्ले पर लगी और एड्ज लेकर विकेट पर जा लगी. कृष्णा जश्न मनाने लगे. कैमरा विराट कोहली पर गया और विराट कोहली यहां बैटर को बाय बाय करते दिखे.

टीम को फिर विराट से उम्मीदें

विराट कोहली के लिए इससे पिछली वनडे सीरीज धमाकेदार रही थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने दो शतक ठोके थे. विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज में भी विराट से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. विराट के अलावा रोहित शर्मा से भी टीम और फैंस को रनों की उम्मीद है. दोनों बैटर्स टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ वनडे खेल रहे हैं. दोनों इसलिए भी वनडे में लगातार रन बना रहे हैं क्योंकि दोनों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम के भीतर देखा जा रहा है.

वर्ल्ड कप से ठीक पहले शतक से चूके सूर्यवंशी, 96 रन की पारी से लूटा मेला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share