IND vs NZ ODI: विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाज भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में अच्छे रंग में दिखे. दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले जबरदस्त ट्रेनिंग की. इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने कड़ाई से ट्रेनिंग की. इन्होंने सभी तरह के गेंदबाजों का सामना किया. टीम इंडिया की ट्रेनिंग का यह दूसरा दिन रहा. इससे पहले 8 जनवरी को भी प्रैक्टिस हुई थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है. यह मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में है. यहां पर पहली बार पुरुष क्रिकेट का इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश क्रिकेट में आपस में ही टकराव, तमीम को कहा गया 'भारतीय एजेंट'
कोहली और रोहित दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनर्स और थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट्स का सामना किया. कोहली ने भारतीय स्पिनर्स और पेसर्स को एक जैसे खेला. हालांकि थ्रो डाउन के सामने जब उछाल ऊपर-नीचे रह रहा था तब उन्हें समस्या हुई. कोहली और रोहित दोनों ही विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती राउंड में दो-दो मैच खेलने के बाद वापस आए हैं. कोहली ने तब 77 और 131 रन की पारियां खेली थी. वहीं रोहित ने एक शतक लगाया था जबकि दूसरे में जीरो पर आउट हो गए थे.
अय्यर, पंत और सिराज ने क्यों नहीं की प्रैक्टिस
श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने तीन घंटे तक चले ट्रेनिंग सेशल में हिस्सा नहीं लिया. ये तीनों एक दिन पहले तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे. ऐसे में ये तीनों 9 जनवरी की शाम में ही भारतीय टीम से जुड़ पाए.
शुभमन गिल ने भी की प्रैक्टिस
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी ट्रेनिंग में अच्छा-खासा समय बिताया. वे विजय हजारे ट्रॉफी में एक ही मैच खेल सके थे. उन्होंने ट्रेनिंग ड्रिल्स के बाद बड़े आराम से बल्लेबाजी की. यह बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर रहने के बाद वापस आया है. तब पैर में चोट की वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें हाल ही में भारतीय टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया.
टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे न्यूजीलैंड के 5 नए चेहरे, 3 ने कभी नहीं खेला ODI
ADVERTISEMENT










