Rohit-Virat: साल 2026 के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी मैदान में उतरे. पहली पारी के बाद बड़ौदा के नए कोटंबी स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों को खास अंदाज में सम्मानित किया गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली एक अलमारी से बाहर निकले, जिसके बाद उन्हें विशेष सम्मान दिया गया. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा और विराट कोहली का वीडियो
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वे केवल वनडे प्रारूप में ही खेलते नजर आते हैं. ऐसे में जब वडोदरा के नए स्टेडियम में रोहित और विराट पहली बार खेलने मैदान में उतरे, तो पहली पारी के बाद उन्हें विशेष सम्मान दिया गया. दोनों खिलाड़ी एक अलमारी से बाहर निकले, जिसके दरवाजों पर रोहित और विराट के पोस्टर लगे हुए थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने उन पर ऑटोग्राफ भी किए और फिर उन्हें फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया.
अय्यर ने पहले वनडे में लिया धमाकेदार कैच तो विराट कोहली ने किया नागिन डांस
रोहित-विराट का अगला टारगेट
38 वर्षीय रोहित शर्मा और 37 वर्षीय विराट कोहली की बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं. वडोदरा के नए मैदान में पहली बार वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है और इसी कारण दोनों खिलाड़ियों को विशेष सम्मान दिया गया. रोहित और विराट इस साल भारत के घरेलू मैदानों पर खेलते नजर आएंगे, जबकि इसके बाद 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने की उम्मीद है.
IND vs NZ वनडे में पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर कैसे कर रहा है अंपायरिंग?
ADVERTISEMENT










