IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जहां विवाद चल रहा है, वहीं इसी बीच बांग्लादेश का एक पूर्व क्रिकेटर इन दिनों भारत में मौजूद है और पहले वनडे मैच में अंपायरिंग भी कर रहा है. खास बात यह है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से मना कर रखा है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह बांग्लादेशी अंपायर भारत आकर अपनी ड्यूटी कैसे निभा रहा है. अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.
पहले वनडे मैच में शरफ़ुद्दौला थर्ड अंपायर के तौर पर नजर आए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज में बताया कि शरफ़ुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत मेज़बान भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के लिए मैच अधिकारी के रूप में भारत में हैं, क्योंकि वह आईसीसी के अनुबंधित अंपायर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भी करेंगे अंपायरिंग?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और तीनों मुकाबलों में शरफ़ुद्दौला अंपायरिंग करते नजर आएंगे. उनके अलावा बांग्लादेश के गाजी सोहेल भी भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अंपायरिंग करते दिखाई देंगे. ये दोनों ही आईसीसी के कॉन्ट्रैक्टेड अंपायर हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच क्या है विवाद?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के चलते बीसीसीआई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 सीजन में खेलने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस जिद पर अड़ गई कि वह अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजेगी. हालांकि अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है कि बांग्लादेश अपने आगामी वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में खेलेगा या फिर श्रीलंका में.

