विराट कोहली ने युवा तेज गेंदबाजों को दिया सफलता का 'मंत्र', दिल जीत लेगा ये VIDEO

विराट कोहली ने युवा तेज गेंदबाजों को दिया सफलता का 'मंत्र', दिल जीत लेगा ये VIDEO
विराट कोहली

Story Highlights:

2026 में टीम इंडिया का पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ

मैच से पहले विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नए साल 2026 में टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतरी और उसका पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहा है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अभ्यास सत्र के दौरान न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र देते नजर आ रहे हैं. कोहली का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गेंदबाज कुछ खास नहीं करता. वह सिर्फ इस बात का इंतजार करता है कि बल्लेबाज से गलती हो जाए या गेंद खुद ही घूम जाए और बिना किसी सेटअप के विकेट मिल जाए. मेरे ख्याल से अगर मार भी पड़ती है तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन शर्त यह है कि मुझे वही गेंद डालनी है जो मैं डालना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए. मैं वह गेंद नहीं डाल रहा जो बल्लेबाज मुझसे डलवाना चाहता है. विराट कोहली की यही सीख सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है.

वर्ल्ड कप से ठीक पहले शतक से चूके सूर्यवंशी, 96 रन की पारी से लूटा मेला

साल का पहला मैच जीतना चाहेगी टीम इंडिया 

टीम इंडिया की बात करें तो नए साल 2026 में पहला मैच खेलने भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बल्लेबाज भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी पहले वनडे में बड़ी पारी खेलकर साल के पहले मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.

टीम इंडिया में कौन लेगा पंत की जगह, सैमसन-किशन के साथ ये रनमशीन रेस में शामिल