IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. सुंदर को पहले वनडे मैच के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ था, जिसके चलते वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे.
ADVERTISEMENT
वाशिंगटन सुंदर को क्या सलाह मिली?
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है. सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ था और उनके लेफ्ट साइड के लोअर रिब में चोट पाई गई थी. इसी कारण वह वडोदरा में खेले गए वनडे मैच में पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे.
वाशिंगटन सुंदर की जगह कौन आ सकता है?
वाशिंगटन सुंदर सिर्फ वनडे ही नहीं, बल्कि टी20 टीम इंडिया का भी अहम हिस्सा हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होना है. इसके बाद फरवरी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है, जिसके लिए सुंदर खुद को हर हाल में फिट रखना चाहेंगे. यदि सुंदर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि तिलक वर्मा भी फिलहाल चोट से उबर रहे हैं.
वाशिंगटन सुंदर का करियर
वाशिंगटन सुंदर अब तक टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं और 88 रन बनाए हैं. वहीं 29 वनडे मैचों में उन्होंने 29 विकेट लेने के साथ 372 रन बनाए हैं. इसके अलावा 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुंदर ने 51 विकेट झटके हैं और उनके बल्ले से 254 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें :-
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में क्यों मिली हार? कप्तान गिल ने बताया बड़ा कारण
राहुल की सेंचुरी पर भारी पड़ा मिचेल का शतक, न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह हराया
ADVERTISEMENT










