IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को क्यों मिली हार? कप्तान गिल ने बताया ये बड़ा कारण

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को क्यों मिली हार? कप्तान गिल ने बताया ये बड़ा कारण
भारत के एक मैच के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs NZ : टीम इंडिया को दूसरे वनडे में सात विकेट से मिली हार

IND vs NZ : शुभमन गिल ने गेंदबाजों को बटाया कसूरवार

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से हार मिली. भारत के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ केएल राहुल ही चल सके और उन्होंने 112 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया की जीत के लिए ये काफी नहीं थी. लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने भारत की हार के पीछे बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाजों को कसूर देते हुए कहा कि मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं निकालना सबसे बड़ी वजह रही.

हमने मिडिल ओवर्स में एक भी विकेट नहीं लिया और जब पांच खिलाड़ी सर्किल के अंदर होते हैं तो फिर रन रोकना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर हमने 15 से 20 रन और अधिक बनाए भी होते तो भी हम हार जाते. इसके अलावा अगर फील्डिंग में आप कैच नहीं पकड़ेंगे तो फिर मुश्किल में खुद को पाएंगे.

टीम इंडिया को कैसे मिली हार ?

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक कोई भी टिककर बड़ी पारी नहीं खेल सका. रोहित शर्मा (24), शुभमन गिल (56), विराट कोहली (23) और श्रेयस अय्यर (8) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. जिसके बाद राहुल ने 112 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया के टोटल को 250 पार पहुंचाया और न्यूजीलैंड को 285 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में विल यंग ने 87 रन बनाए तो डैरिल मिचेल ने 117 गेंद में 11 चौके व दो छक्के से 131 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने आसानी से सात विकेट से भारत को हराया. भारत के लिए गेंदबाजी में एक-एक विकेट हर्षित राणा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ही ले सके. 

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

तीसरा वनडे कब और कहां होगा ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला इंदौर के मैदान में 18 जनवरी को खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करके घर में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, अन्यथा साल 2026 की पहली सीरीज भारत के हाथ से निकल जाएगी.