विराट कोहली-रोहित शर्मा अब 5 महीने तक टीम इंडिया से रहेंगे दूर, जानिए कब खेलेंगे अगली सीरीज

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं और केवल वनडे खेलते हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे की सीरीज के 18 जनवरी को समाप्त होने के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलते देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बढ़िया खेल दिखाया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

रोहित शर्मा न्यूूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नाकाम रहे.

विराट कोहली का शानदार खेल न्यूूजीलैंड सीरीज में भी जारी रहा.

भारतीय टीम अब टी20 क्रिकेट में व्यस्त होने वाली है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच में खेले. दोनों का इस सीरीज में प्रदर्शन एक दूसरे से उलट रहा. जहां विराट कोहली ने तीन मैच में दो बार 50 रन का आंकड़ा पार किया तो रोहित शर्मा एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ये दोनों धुरंधर कम से कम अगले पांच महीने तक टीम इंडिया से दूर रहेंगे. इस दौरान वह केवल आईपीएल में ही खेलते दिखेंगे. यहां पर रोहित मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे तो कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से उतरेंगे.

टीम इंडिया की नई रनमशीन, 13 की उम्र में 29 हजार रन, 97 शतक और 127 अर्धशतक

रोहित और कोहली दोनों अभी इंटरनेशनल लेवल पर केवल वनडे ही खेलते हैं. भारत को न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेलनी है. फिर फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसलिए टीम इंडिया तो खेलते हुए दिखेगी लेकिन रोहित और कोहली नहीं. तो ये दोनों दिग्गज अब किस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

कोहली-रोहित अब किस सीरीज से टीम इंडिया में करेंगे वापसी

 

भारतीय टीम को फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के तहत अगली वनडे सीरीज अफगानिस्तान से खेलना है. यह जून 2026 में प्रस्तावित है. लेकिन अभी इसका शेड्यूल सामने नहीं आया है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी. यहां पर तीन वनडे व पांच टी20 मुकाबले होने हैं. इससे आगे वेस्ट इंडीज के साथ भी भारत को वनडे सीरीज खेलना है. इनमें रोहित और कोहली खेलते हुए दिख सकते हैं. इसका मतलब है कि साल 2026 के दूसरे हाफ में ये दोनों लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे.

रोहित का न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन

 

रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हाल बुरा रहा. वे तीन वनडे में 20.33 की औसत से 61 रन बना सके. इस दौरान 26 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा जो पहले मुकाबले में आया था. दूसरे मैच में 24 और तीसरे में 11 रन वे बना सके. इस सीरीज में उनकी स्ट्राइक रेट भी 76.25 की रही. रोहित ने इससे पहले साउथ अफ्रीका सीरीज में 57, 14 और 75 रन बनाए थे.

कोहली का न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन

 

कोहली का प्रदर्शन न्यूजीलैंड सीरीज में ठीक रहा. उन्होंने तीन मैच में दो बार 50 से ऊपर स्कोर बनाया. वडोदरा में पहले वनडे में उन्होंने 93 रन बनाए फिर दूसरे मैच में वे 23 पर आउट हो गए. इंदौर में आखिरी मुकाबले में उन्होंने फिर से अर्धशतक लगाया. इससे पहले साउथ अफ्रीका सीरीज में विराट ने 135,  102 और नाबाद 65 रन के स्कोर बनाए थे.

बाबर आजम की BBL में फिर हुई जगहंसाई, स्मिथ के सामने ख्वाजा की टीम ने खोली पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share