Rishabh Pant Replacement: टीम इंडिया में कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह, सैमसन-किशन के साथ ये रनमशीन रेस में शामिल

ऋषभ पंत को 10 जनवरी को वडोदरा में प्रैक्टिस के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए. अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान होना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत को वडोदरा में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी.

Story Highlights:

ऋषभ पंत हादसे के बाद दूसरी बार चोटिल हो गए.

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर पैर में चोट लगी थी.

ऋषभ पंत भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज से बाहर हो गए. उन्हें 10 जनवरी को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी और सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अब ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए भारतीय टीम को रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना होगा. वैसे तो केएल राहुल के रूप में भारत के पास एक विकेटकीपर मौजूद हैं और वनडे में वे ही कीपिंग करते हैं. लेकिन किसी तरह की मुश्किल आने पर विकल्प चाहिए होता है. ऐसे में देखना होगा कि किसे लिया जाता है.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू हो रही.

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर जताई नाखुशी, BCCI को सुनाया

ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए तीन विकेटकीपर्स के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. इनमें इशान किशन, संजू सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल भी शामिल है. ये तीनों हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले हैं. जुरेल भारत की पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन खेल नहीं सके. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन भी किया है. उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए जुरेल ने सात पारियों में दो शतक व चार अर्धशतक से 558 रन बनाए. उनकी औसत 93 और स्ट्राइक रेट 122.90 की रही. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जुरेल भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. लेकिन वनडे में डेब्यू नहीं हुआ.

संजू सैमसन की कैसी रही विजय हजारे ट्रॉफी

 

संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले अभी तक खेले. इमें 56 की औसत व 102.75 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए. एक पारी में उनका शतक आया जिसमें उन्होंने 101 रन बनाए थे. संजू ने 2024 में भारत के लिए आखिरी वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब उन्होंने 108 रन की शतकीय पारी खेली. इसके बाद से वे बाहर हैं और राहुल व पंत के रहते उनके लिए जगह भी नहीं बन रही थी. सैमसन भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा है.

इशान किशन का विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा रहा प्रदर्शन

 

किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेले हैं. इनमें 51.66 की औसत  व 231.34 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए. एक शतक उनके बल्ले से आया.  अपनी हालिया फॉर्म के दम पर उन्हें भारत की टी20 टीम में चुना गया और वे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हैं. इशान ने आखिरी वनडे 2023 वर्ल्ड कप में खेला था. उन्हें वह मौका तब मिला था जब शुभमन गिल डेंगू के चलते बीमार हो गए थे.

SA ने जिसे T20 World Cup के लिए नहीं चुना, उसने 6 पारियों में उड़ाया दूसरा शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share