यशस्वी जायसवाल तीसरे वनडे की प्लेइंग XI से भी बाहर! दिग्गज ने सीरीज जीत के लिए बेस्ट 11 खिलाड़ियों को खिलाने पर दिया जोर

सुनील गावस्कर का मानना है कि यशस्वी जायसवाल को खिलाने का प्रयोग टीम इंडिया तब कर सकती थी, जब राजकोट में जीत हासिल करके वह सीरीज पर कब्जा जमा लेती.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्वी जायसवाल सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठे रहे. (PC: Getty)

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठे रहे.

तीसरे वनडे में भी जायसवाल के खेलने की संभावना काफी कम है.

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें इस बात पर काफी हैरानी हुई कि राजकोट में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को इतनी आसानी से कैसे हरा दिया. इसके साथ ही रविवार को तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान टीम को अपने संयोजन के साथ प्रयोग करने की आजादी नहीं होगी. डेरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने राजकोट वनडे में 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. सीरीज का निर्णायक मैच इंदौर में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB के खिलाफ मोर्चा खोला, BPL मैच का किया बहिष्कार

गावस्कर ने ‘जियोहॉटस्टार’ पर कहा कि मुझे इस बात पर हैरानी हुई कि न्यूजीलैंड इतनी आसानी से जीत गया, क्योंकि उनके बल्लेबाजी शुरू करने से पहले सभी को लगा था कि भारत पिच की धीमी गति का फायदा उठा पाएगा.  उन्होंने कहा कि सिर्फ स्पिनरों ने ही नहीं बल्कि उनके (न्यूजीलैंड के) सभी गेंदबाजों ने पिच की धीमी गति का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया. ऐसा लगा कि भारत न्यूजीलैंड को लगभग 260 या 270 रन पर रोक पाएगा. मुझे लगा था कि यह भारत के लिए एक आसान जीत होगी. गावस्कर ने मिचेल की भी सराहना की, जिन्होंने विल यंग (87) के साथ 162 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित की.

निर्णायक मैच में भारत पर दबाव

गावस्कर ने कहा कि सीरीज के निर्णायक मैच में भारत पर दबाव होगा और टीम के पास यशस्वी जायसवाल जैसे किसी खिलाड़ी को आजमाने की गुंजाइश नहीं है, जिन्हें राजकोट में सीरीज जीतने की स्थिति में इंदौर में मौका दिया जा सकता था. उन्होंने कहा कि अगर भारत यह मैच जीत जाता तो उन्हें थोड़ा प्रयोग करने की आजादी होती. शायद उन खिलाड़ियों को मौका देते जो अब तक नहीं खेले हैं. जायसवाल जैसे किसी खिलाड़ी को भी थोड़ा मौका मिल सकता था. गावस्कर ने कहा कि यह सब संभव हो सकता था, लेकिन अब वे कोई जोखिम नहीं ले सकते. उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेलना होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share