IRE vs NZ : स्टर्लिंग और हैरी के शतक पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को एक रन से हराया

न्यूजीलैंड (New Zealand vs Ireland) की टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

न्यूजीलैंड (New Zealand vs Ireland) की टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है. जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को एक रन से हराकर उसका सूपड़ा साफ़ कर डाला. न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए विशाल 361 रनों का चेस करते हुए आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने शानदार शतकीय पारी खेली. मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और एक रन से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. हैरी और स्टर्लिंग से पहले न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने अपने करियर का 18वां शतक जड़ा और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. जिससे उनकी टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर डाला.

 

गप्टिल ने खेली शतकीय पारी 
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल की 126 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के से 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि मार्टिन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने भी 54 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान हेनरी ने 7 चौके और तीन छक्के जड़े. जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन जड़ डाले.

 

आयरलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी 
ऐसे में डबलिन के मैदान पर 361 रनों का चेस करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके कप्तान एंड्रयू बलबिरनी पांच गेंदों में बिना खाता खोले शून्य पर चलते बने. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग का हैरी टेक्टर ने बखूबी साथ निभाया और इन दोनों के बीच 179 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. हालांकि तभी शतक जमा चुके दोनों बल्लेबाज छोटे अंतराल पर ही आउट होकर पवेलियन चले गए. इस तरह 62 रन पर दो विकेट गिरने के बाद स्टर्लिंग और टेक्टर ने पारी को संभाला और तीसरा विकेट 34.4 ओवर में 241 रन पर गिरा. जब पॉल स्टर्लिंग 103 गेंदों में 120 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद ही हैरी टेक्टर भी 106 गेंदों में 108 रन बनाकर चलते बने.

 

अंतिम ओवर में नहीं बने 10 रन 
इन दोनों के आउट होने के बाद अंत में जॉर्ज डॉकरेल ने भी 22 रनों का योगदान देकर जिताने की पूरी कोशिश की मगर नाकाम रहे. आयरलैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे मगर ऐसा नहीं हो सका और 50 ओवर में उनकी टीम 9 विकेट पर 359 रन ही बना सकी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share