दिनेश चांदीमल के बाद कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस के रिकॉर्ड शतक के दम पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट पर 602 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. श्रीलंका ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी पारी में 600 से ज्यादा रन बनाए. इसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने अपने दो विकेट महज 22 रन पर गंवा दिए. दूसरे दिन कामिंदु ने 182 रन और कुसल ने 106 रन की पारी खेली. दोनों नॉटआउट रहे. उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 88 रन और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 44 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
श्रीलंकाई टीम ने 306/3 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. श्रीलंका को दिन का पहला झटका मैथ्यूज के रूप में 328 रन के स्कोर पर लगा. उनके बाद धनंजय डि सिल्वा भी पवेलियन लौट गए. 402 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद कामिंदु और कुसल कीवी गेंदबाजों पर टूट पड़े. दोनों उनका सिरदर्द बन गए. टिम साउदी, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल जैसे गेंदबाज भी दोनों की जोड़ी को नहीं तोड़ पाए. दोनों के बीच अटूट 200 रन की पार्टनरशिप हुई. कामिंदु अपने दोहरे शतक के काफी करीब थे, मगर श्रीलंकाई कप्तान ने पहली पारी घोषित कर दी. कामिंदु ने 250 गेंदों में 182 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 149 गेंदों में नॉटआउट 106 रन बनाए.
19 रन के भीतर ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौटी
जवाब में उतरी कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी 19 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई. असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या दोनों को एक एक सफलता मिली. फर्नांडो ने कीवी पारी के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर लाथम का शिकार किया. लाथम दो रन बनाकर आउट हुए. पारी के 9वें ओवर में जयसूर्या ने डेवॉन कॉनवे को 9 रन पर आउट कर दिया. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद केन विलियमसन और एजाज पटेल क्रीज पर टिके हुए हैं और दोनों की नजर श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर के आसपास पहुंचने पर है.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी डराने वाला है, जानिए कितने ओवर का खेल हो पाएगा!
'गौतम गंभीर का असली चेहरा सामने नहीं आया', बांग्लादेश के पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर क्यों कहा ऐसा ?
IND vs BAN: रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज, 60 साल में पहली बार कानपुर में किसी कप्तान ने दिखाई इतनी हिम्मत