पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें एडिशन से पर्दा उठा दिया है. इस मौके पर एग्जीबिशन मैच का आयोजन किया गया. ये मैच साल 2017 विजेता टीम पेशावर जाल्मी और साल 2019 विजेता टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम के बीच खेला गया. मैच में एक तरफ बाबर आजम और सरफराज अहमद के बीच जंग देखने को मिली. लेकिन जिस एक चहरे को देख फैंस बेहद ज्यादा उत्साहित हो गए वो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी थे. अफरीदी पिछले महीने तक कुछ समय के लिए पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर बने थे. ऐसे में वो जालमी का हिस्सा थे. हालांकि इफ्तिखार अहमद ने 94 रनों से पूरी लाइमलाइट चुरा ली लेकिन असली कमाल तो अफरीदी ने ही किया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी की बेटी का हाल ही में निकाह हुआ है. ऐसे में शाहीन के सुसर ने इस मैच में अपने बल्ले से शानदार नजारा पेश किया. एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले अहमद की बल्लेबाजी की बदौलत 185 रन का लक्ष्य मिला था. जालमी के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की. इसमें मोहम्मद हारिस ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए. लेकिन अफरीदी की 17 गेंद पर 25 रन की छोटी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया.
अफरीदी ने उसी पुराने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और कुछ बड़े हिट लगाए. वहीं हेलमेट निकालकर अफरीदी ने जैसे ही बालों को लहराया फैंस को पुराने दिन याद आ गए. अफरीदी को देख बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वो 42 साल के हैं. हारिस के 50 और बाबर के 23 रन की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची लेकिन ग्लेडिएटर्स की टीम की तरफ से नसीम शाह ने अंतिम ओवर में धांसू गेंदबाजी कर टीम को जीत दिला दी.
मैच में हुआ ब्लास्ट
ये मैच सिर्फ अफरीदी और बाबर के चलते ही सुर्खियों में नहीं रहा बल्कि इस मैच में ब्लास्ट भी हुआ. मैच के बीच में जब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम फील्डिंग कर रही थी. उसी दौरान क्वेटा के शहर में जोरदार बॉम्ब ब्लास्ट हुआ और मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. इतना ही नहीं क्वेटा के कुछ लोगों को ये मैच रास नहीं आया और वह मैदान के अंदर पत्थर भी फेंक रहे थे. हालांकि इसके बाद मैदान की भीड़ पर भी काबू पाया गया और फिर से दोबारा मैच शुरू हुआ.
ADVERTISEMENT










