PSL : बाबर आजम की धीमी पारी पड़ी टीम पर भारी, रिजवान की मुल्तान सुल्तांस ने लगातार चौथी बार फाइनल में की एंट्री

Babar Azam : पाकिस्तान सुपर लीग के जारी 2024 सीजन में रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तांस ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर को हराकर फाइनल में बनाई जगह.

Profile

Shubham Pandey

मैच के दौरान बोल्ड होने के बाद बाबर आजम

मैच के दौरान बोल्ड होने के बाद बाबर आजम

Highlights:

Babar Azam : PSL में बाबर आजम ने खेली धीमी पारीBabar Azam : रिजवान की टीम ने फाइनल में बनाई जगह

Babar Azam : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जारी सीजन में कप्तान बाबर आजम की सुस्त पारी से कहीं न कहीं उनकी टीम पेशावर जल्मी को हार की कीमत चुकानी पड़ी. जिससे मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस ने क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बना डाली. बाबर आजम ने पेशावर के लिए टी20 क्रिकेट में 42 गेंदों में 5 चौके से 46 रन 109.52 के सुस्त स्ट्राइक रेट से बनाए. जिससे उनकी टीम पहले खेलते हुए 146 रन ही बना सकी और उसे एकतरफा अंदाज में सात विकेट से करारी हार मिली. अब बाबर की टीम के पास एलिमिनेटर-2 जीतकर फाइनल में जाने का एक और मौका है.  

 

बाबर और टॉम ने खेली सुस्त पारी 


कराची के मैदान में बल्लेबाजी करने आए पेशवर के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम जहां टिके. वहीं सैम अयूब एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मोहम्मद हारिस ने 14 गेंद में 4 चौके से 22 रन बनाए. जबकि उनके अलावा टॉम कोहलर कैडमोर ने भी 24 गेंदों में दो चौके से 24 रन ही बनाए. टॉम के अलावा बाबर भी तेज नहीं खेल सके और 42 गेंदों में 5 चौके से सिर्फ 46 रन ही बना सके. इसके बाद फिर कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे पेशावर की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

 

मुल्तान सुल्तांस ने फाइनल में बनाई जगह 


वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए रिजवान की टीम के सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने 37 गेंदों में सात चौके और एक चक्के से ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी से मैच हल्का कर डाला. उनके अलावा 28 गेंदों में तीन चौके से 36 रन की नाबाद पारी उस्मान खान ने खेली. जबकि अंत में इफ्तिखार अहमद ने 8 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 22 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे मुल्तान ने 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर 147 रन बनाकर सात विकेट से दमदार जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy जीतते ही भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, आखिरी गेंद पर विकेट के साथ करियर खत्म, इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

Ranji Trophy: मुंबई रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी चैंपियन, अजिंक्‍य रहाणे की टीम ने विदर्भ को 169 रन से हराकर 8 साल का सूखा किया खत्म

Shreyas Iyer Central Contract : श्रेयस अय्यर को वापस मिल सकता है सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट, BCCI के यू-टर्न लेने की आई रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share