PSL 2024: भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम से बाहर हुए ऑलराउंडर का कमाल, इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को दिलाई जबरदस्‍त जीत

Faheem Ashraf, PSL 2024: फहीम अशरफ एशिया कप के सुपर फोर में भारत के हाथों पाकिस्‍तान को मिली 228 रन की शर्मनाक हार के बाद से ही टीम से बाहर हैं.

Profile

किरण सिंह

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्‍स को 5 विकेट से हराया

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्‍स को 5 विकेट से हराया

Highlights:

PSL 2024: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्‍स को हराया

Faheem Ashraf: फहीम अशरफ रहे प्‍लेयर ऑफ द मैच

Faheem Ashraf, PSL 2024: भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम से बाहर हुए फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने पाकिस्‍तान सुपर लीग में कमाल कर दिया. उन्‍होंने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को कराची किंग्‍स के खिलाफ जीत दिला दी. 

 

पिछले साल एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्‍तान को भारत ने 228 रन से हरा दिया था. उस मुकाबले में विराट कोहली (Virat kohli) ने नॉटआउट 122 रन ठोके थे. अशरफ काफी महंगे साबित हुए थे और उस मुकाबले के बाद से वो पाकिस्‍तान की व्‍हाइट बॉल टीम से बाहर हैं, मगर अब पीएसएल में वो कमाल कर रहे  हैं और वापसी की राह बना रहे हैं. 

 

अशरफ का ऑलराउंड प्रदर्शन

लीग के 24वें मुकाबले में इस्‍लामाबाद ने शान मसूद की कराची को 5 विकेट से हरा दिया. अशरफ प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. पहले तो उन्‍होंने 2 विकेट और 2 कैच लिए. अशरफ की शानदार गेंदबाजी और तेज तर्रार फील्डिंग के आगे कराची की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन ही बना पाई. अशरफ ने शान मसूद और टिम सीफर्ट का शिकार किया. 


इस्‍लामाबाद की चौथी जीत

इसके बाद इस्‍लामाबाद ने 18.4 ओवर में ही 151 रन का टारगेट हासिल कर लिया. कप्‍तान शादाब खान ने सबसे ज्‍यादा 34 रन और आगा सलमान ने 33 रन बनाए. अशरफ 8 गेंदों पर 12 रन ठोककर नाबाद रहे. इस मुकाबले में कराची के मीर हमजा ने 41 रन पर तीन विकेट लिए. इस्‍लामाबाद की 9 मैचों में ये चौथी जीत है और वो  पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं कराची  की 8 मैचों में ये 5वीं हार है. 6 टीमों की इस लीग में वो 5वें स्‍थान पर है. 

 

ये भी पढ़ें:

'आर अश्विन को मैंने कॉल किया लेकिन उसने मेरा कॉल काट दिया, क्या यही हमारी इज्जत है', दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा आरोप

हार्दिक पंड्या की टीम टूर्नामेंट से बाहर, IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्‍तान को लगा झटका

IND vs ENG: 'इसको तो कुछ भी डाल', रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ मिलकर इस अंग्रेज बल्लेबाज को बीच मैच में किया ट्रोल, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share