कुवैत में हुआ जन्‍म, बैंक में काम करते थे पिता, 58 गेंदों में 88 रन ठोक इस खिलाड़ी ने पाकिस्‍तान में मचाया कोहराम

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कराची. पाकिस्‍तान सुपर लीग में मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली मुल्‍तान सुल्‍तांस की गत चैंपियन टीम को सोमवार को हुए मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी ने जीत दिलाई जिसका जन्‍म कुवैत में हुआ था जहां उसके पिता बैंक में काम करते थे. दरअसल, मुल्‍तान सुल्‍तांस ने इस मुकाबले में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से मात दी. मैच के हीरो शान मसूद रहे जिनकी 58 गेंदों पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुल्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम 19.5 ओवर में 168 रनों पर ढेर हो गई.

 

मोहम्‍मद रिजवान का नहीं खुला खाता, शान मसूद ने एक छोर संभाला 
क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के कप्‍तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम को पहली सफलता भी जल्‍द ही मिल गई जब फॉर्म में चल रहे मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान बिना खाता खोले ही मोहम्‍मद हसनैन का शिकार बन गए. लेकिन शान मसूद ने एक छोर संभाले रखा और चौके-छक्‍के लगाते रहे. उन्‍होंने सोहैब मकसूद, राइली रोसोउ और टिम डेविड के साथ अहम साझेदारियां भी कीं. सोहैब और राइली ने 21-21 रन बनाए तो टिम डेविड ने 16 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की पारी खेली. शान मसूद ने 58 गेंदों पर अपनी 88 रनों की पारी में छह चौके लगाने के अलावा चार बेहतरीन छक्‍के भी ठोके. क्‍वेटा के लिए मोहम्‍मद हसनैन ने दो विकेट हासिल किए.  

 

खुशदिल शाह और इमरान ताहिर का जादू भी चला 
क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के लिए लक्ष्‍य का पीछा करने की मुहिम अहसान अली और विल स्‍मीद ने शुरू की. हालांकि 29 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. दोनों को खुशदिल शाह ने पवेलियन भेजा. इनमें अहसान अली का योगदान 24 रनों का रहा. इसके बाद बेन डुकैट ने कप्‍तान सरफराज अहमद के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. तभी बेन डुकैट 32 गेंदों में 47 रन बनाकर स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार बने. अगली ही गेंद पर आशिर कुरैशी भी एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए. और रही सही कसर तब पूरी हो गई जब अगले ही ओवर में सरफराज अहमद भी 23 गेंद पर 21 रन की धीमी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 13 गेंदों पर तीन छक्‍कों से 30 रन बनाकर टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की, लेकिन अंत में नाकामी ही हाथ लगी. मुल्‍तान सुल्‍तांस के लिए खुशदिल शाह और इमरान ताहिर के अलावा डेविड विली के हिस्‍से में भी तीन-तीन विकेट आए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share