कराची के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने की चौके- छक्कों की बरसात, 31 गेंद रहते ही टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। बिग बैश लीग के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग में बल्लेबाजों का कहर देखने को मिल रहा है. पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच हुए मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड के ओपनर्स पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स ने अपनी बल्लेबाजी से कराची स्टेडियम को चौके- छक्कों की बारिश से नहला दिया. दोनों बल्लेबाजों ने यहां अकेले दम पर ही अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई और वो भी 31 गेंद रहते. एलेक्स हेल्स जहां इंग्लैंड के हैं तो वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. दोनों ने कुल मिलाकर 20 चौके और 4 छक्के मारे और 15.5 ओवरों में ही 172 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.


स्टर्लिंग- हेल्स की तूफानी पारी
पेशावर जाल्मी के जरिए दिए गए 169 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स की जोड़ी आई. दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर आते ही पेशावर जाल्मी के गेंदबाजों की धुनाई चालू कर दी. स्टर्लिंग ने 25 गेंदों में 57 रन बनाए. दोनों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 9वें ओवर में ही 112 रनों की साझेदारी कर ली. स्टर्लिंग ने यहां 228 की स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में कुल 7 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं एलेक्स हेल्स का भी बल्ला यहां नहीं थमा और उन्होंने ने भी 54 गेंदों में 82 रनों की पारी खेल दी. हेल्स ने अपनी पारी में 151 की स्ट्राइक रेट से कुल 13 चौके और 1 छक्के मारे, हालांकि स्टर्लिंग अंत में रन आउट हो गए लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे इस तरह इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम ने यहां 1 विकेट के नुकसान पर 15.5 ओवरों में ही 172 रन बना डाले और 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.


पेशावर की तरफ से सिर्फ रदरफोर्ड का बल्ला चला
पेशावर जाल्मी की शुरुआत यहां बेहद खराब रही और टीम के दोनों ओपनर्स यानी की कोहलर कैडमोर और यासिर खान सस्ते में पवेलियन लौट गए. हैदर अली से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी 15 रन पर आउट हो गए. इसके बाद एक भी बल्लेबाज यहां चल नहीं पाया. लेकिन अंत में टीम की लाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शरफेन रदरफोर्ड ने बचाई और 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इस तरह 20 ओवरों में टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 168 रन ही बना पाई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share