इंजमाम उल हक को PSL में दिखी बड़ी खामी, पहले मैच को लेकर कहा- इस तरह नहीं होना चाहिए टी20 क्रिकेट

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के शुरुआती मैच में इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना की है. पिच ने ज्यादा रन नहीं दिए और पूरे खेल में धीमी रही. इंजमाम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट में पिचों की गुणवत्ता में सुधार करने की सलाह दी. पहले गेम में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इमरान ताहिर ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट लिए. खुशदिल शाह ने एक विकेट लिया और दो ओवर में आठ रन दिए.


स्पिन के अनुकूल ट्रैक पर किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. शरजील खान ने 31 गेंदों पर 43 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. मैच में किंग्स के लिए कोई दूसरा बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका. ऐसे में इंजमाम ने पीएसएल की धीमी पिचों को लेकर कड़ी आलोचना की है. इंजमाम ने कहा कि, ऐसी पिचों पर टी20 क्रिकेट नहीं होना चाहिए.


शरजील बड़ा खिलाड़ी बनेगा
इंजमाम ने पहले मैच में शरजील की रन बनाने की क्षमता की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि शरजील को पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है. इंजमाम ने कहा, 'अगर शरजील अपनी फिटनेस पर काम करता है तो वह बड़ा खिलाड़ी बन सकता है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्ताना ने 18.2 ओवर में सात विकेट से मैच जीत लिया. मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम को यह गेम जीतने में मदद की. किंग्स के लिए मोहम्मद नबी ने 3.2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए. शान मसूद ने 18 गेंदों पर 26 और सोहेब मकसूद ने 31 गेंदों पर 30 रन बनाए.


ताहिर ने अपने गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. इंजमाम ने मुल्तान के कप्तान रिजवान के प्रदर्शन की तारीफ की और उन्हें अनुभवी खिलाड़ी बताया. रिजवान पिछले साल एक कैलेंडर वर्ष में 2000 से अधिक टी20 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने. उन्होंने 45 पारियों में 131 के स्ट्राइक रेट से 2036 रन बनाए. 29 T20I में, रिजवान ने 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share