PSL 2022: आगाज मैच में छाया धोनी का दोस्‍त, टी20 में 'टेस्‍ट क्रिकेट' खेल बाबर आजम ने दिलाई टीम को शर्मनाक हार

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कराची. पाकिस्‍तान सुपर लीग के सातवें सीजन का आगाज एक लो स्‍कोरिंंग मैच से हुआ. इसमें मोहम्‍मद रिजवान की अगुआई वाली टीम मुल्‍तान सुल्‍तांस ने बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम कराची किंग्‍स को सात विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. इस मैच के हीरो इंडियन प्रीमियर लीग में  महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से पिछला सीजन खेले दिग्‍गज स्पिनर इमरान ताहिर रहे जिन्‍होंने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा और मैन ऑफ द मैच चुने गए. वहीं कराची के विलने खुद कप्‍तान बाबर आजम बने जिन्‍होंने टी20 क्रिकेट में टेस्‍ट मैच की तरह बल्‍लेबाजी करते हुए 23 रन बनाने के लिए करीब पांच ओवर खेल डाले.

 

अच्‍छी शुरुआत, लेकिन धीमा अंत 
दरअसल, मैच में टॉस मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने उतर गए. कराची किंग्‍स को अच्‍छी शुरुआत मिली और बाबर आजम व शर्जील खान ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 66 रन जोड़ लिए. हालांकि इस दौरान बाबर आजम के धीमे खेल से कराची पर दबाव बढ़ता चला गया. पहले विकेट के तौर पर शर्जील खान इमरान ताहिर का शिकार बने. उन्‍होंने 31 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्‍कों से 43 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे जो क्‍लार्क भी रनों की गति तेज नहीं कर सके और उन्‍होंने 24 गेंदों पर 26 रन बनाए. इस बीच खुशदिल शाह ने 29 गेंद पर एक चौके से 23 रन बनाने वाले बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया. मोहम्‍मद नबी ने 17 गेंदों पर 10 रन बनाए और किसी तरह कराची किंग्‍स का स्‍कोर पांच विकेट पर 124 रन तक पहुंच सका. मुल्‍तान सुल्‍तांस के लिए इमरान ताहिर के अलावा खुशदिल शाह और शाहनवाज दहानी को एक-एक विकेट मिला.  

 

रिजवान ने जड़ा नाबाद अर्धशतक 
पिच बल्‍लेबाजी के लिए बहुत आसान नहीं थी, लेकिन मुल्‍तान सुल्‍तांस के बल्‍लेबाजों ने अपने खेल पर इसका ज्‍यादा असर नहीं पड़ने दिया. टीम को मोहम्‍मद रिजवान और शान मसूद ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 38 रनों की साझेदारी की. इसी स्‍कोर पर शान मसूद 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रिजवान ने सोहेब मकसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. मकसूद 31 गेंद पर 30 रन बनाकर मोहम्‍मद नबी का शिकार बने. इसके बाद राइली रोसोउ भी 2 रन बनाकर नबी के खाते में दर्ज हो गए. हालांकि इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरा और रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टिम डेविड के साथ मिलकर टीम को 18.2 ओवर में लक्ष्‍य तक पहुंचा दिया. रिजवान 47 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्‍के से 52 रन बनाकर नाबाद लौटे तो टिम डेविड ने 10 गेंदों की पारी में नाबाद 12 रन बनाए.   

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share