कराची. पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 29 रनों से शिकस्त दी. लाहौर कलंदर्स ने फखर जमां के 66, अब्दुल्लाह शफीक के 41 और क्रिकेट की दुनिया में प्रोफेसर कहलाए जाने वाले दिग्गज मोहम्मद हफीज के नाबाद 37 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए. जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. लाहौर कलंदर्स की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि पेशावर जाल्मी की इतने ही मैचों में दूसरी हार.
ADVERTISEMENT
जमां और शफीक के बाद हफीज और राशिद ने पहुंचाया 200 के करीब
पेशावर जाल्मी के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और फिर अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां ने लाहौर कलंदर्स को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 94 रन जोड़ दिए. पहला विकेट शफीक के रूप में गिरा जिन्हें उस्मान कादिर ने हजरतुल्लाह जजाई के हाथों कैच कराया. शफीक ने 31 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. थोड़ी देर बाद फखर जमां भी 38 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद हुसैन तलत की गेंद पर बेन कटिंग को कैच दे बैठे. उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद कामरान गुलाम और मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया. कामरान ने सलमान इरशाद की गेंद पर शोएब मलिक को कैच थमाने से पहले तीन चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए तो वहीं 41 साल के मोहम्मद हफीज ने सिर्फ 19 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के से नाबाद 37 रन जड़ दिए. हफीज के साथ अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान 8 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ छह गेंदों के भीतर तीन छक्के जड़े.
कामरान अकमल ने 24 गेंदों पर जड़े 41 रन, लेकिन जीत से दूर रह गई टीम
पेशावर जाल्मी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट पहले ही ओवर में जीरो रन पर गिर गया. हजरतुल्लाह जजाई को शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड किया. इसके बाद दूसरे ओपनर कामरान अकलम और हुसैन तलत ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. फिर तलत 15 रन बनाकर जमान खान का शिकार बने. टीम को दूसरा झटका भी इसी स्कोर पर अगली ही गेंद पर लगा जब अकमल जमान खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 24 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों से 41 रन बनाए. शोएब मलिक भी 7 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर हारिस रऊफ को कैच देकर चलते बने. इसके बाद हैदर अली और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 रन जुड़े. 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेरफेन के जमान खान की गेंद पर बोल्ड होने से ये साझेदारी टूटी. उन्होंने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. हैदर अली ने एक छोर थाम रखा था लेकिन 34 गेंदों पर 49 रन की पारी खेलने के बावजूद वो केवल टीम की हार का अंतर ही कम कर पाए. पेशावर जाल्मी ने आखिरी चार विकेट सिर्फ पांच रन के भीतर गंवा दिए और इसी के साथ टीम की हार भी तय हो गई.
ADVERTISEMENT










