PSL: 39 गेंदों में ठोके 72 रन, शाहिद अफरीदी के 4 ओवर में कूट दिए 67 रन, 24 छक्‍कों से मैच में आया जलजला

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कराची. पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में गुरुवार का दिन कोरोना संक्रमण से उबरकर मैदान पर वापसी करने वाले दिग्‍गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के लिए काफी खराब रहा. क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने कोलिन मुनरो (Collin Munro), पॉल स्‍टर्लिंग और आजम खान (Azam Khan) के अर्धशतकों की मदद से 43 रन से जीत दर्ज की. इस दौरान अफरीदी की खासतौर पर धुनाई हुई जिन्‍होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 67 रन लुटा दिए. 230 रन के लक्ष्‍य के जवाब में क्‍वेटा ने 19.3 ओवर में 186 रन बनाए. इस नतीजे के साथ अब इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम अंक तालिका में तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्‍था पर पहुंच गई है जबकि क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की ये चार मैचों में तीसरी हार है और टीम चौथे स्‍थान पर है.

 

तीन अर्धशतक, तीनों का अंदाज विस्‍फोटक
मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के कप्‍तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के लिए बल्‍लेबाजी का मौका किसी सौगात की तरह साबित हुआ और टीम को पॉल स्‍टर्लिंग व एलेक्‍स हेल्‍स ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 4 ओवरों में 55 रन जोड़ लिए. इसी स्‍कोर पर हेल्‍स 9 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर जेम्‍स फॉकनर का शिकार बन गए. इसके बाद स्‍टर्लिंग का साथ देने कोलिन मुनरो आए और चौके-छक्‍के बरसाने शुरू कर दिए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. स्‍टर्लिंग 28 गेंदों पर 7 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 58 रन बनाकर मोहम्‍मद नवाज की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कप्‍तान शादाब खान भी जल्‍द ही नवाज का शिकार बने और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से मुनरो और आजम खान की जोड़ी का कहर बरपा और आखिरी ओवर में आजम के आउट होने से पहले दोनों ने 93 रन कूट डाले. आजम 35 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्‍कों से 65 रन बनाकर शाहिद अफरीदी की गेंद पर बोल्‍ड हुए. वहीं मुनरो 39 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद लौटे. मोहम्‍म नवाज ने दो विकेट लिए जबकि अफरीदी को एक विकेट के लिए 4 ओवर में 67 रन लुटाने पड़े.

 

110 रन पर गिर गए थे सात विकेट 
जवाब में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की शुरुआत अच्‍छी रही और अहसान अली व अब्‍दुल बेनगाल्‍जई ने 5.5 ओवर में 54 रन जोड़ दिए. मगर उसके बाद बल्‍लेबाजी ताश के पत्‍तों की तरह ढहती नजर आई. अहसान अली 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जेम्‍स विंसी से लेकर बेन डुकैट और सरफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद से लेकर शाहिद अफरीदी तक सब फ्लॉप रहे. एक वक्‍त पर टीम का स्‍कोर 7 विकेट पर 110 रन था. हालांकि मोहम्‍मद नवाज ने 22 गेंदों पर पांच छक्‍कों की मदद से 47 और जेम्‍स फॉकनर ने 14 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्‍य के करीब पहुंचाने का काम किया. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के लिए शादाब खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.  

 

मैच में लगे 24 छक्‍के और 32 चौके 
इस मैच में चौकों और छक्‍कों की खूब बारिश देखने को मिली और मुकाबले में 24 छक्‍के और 32 चौके लगाए गए. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की ओर से 15 छक्‍के लगे तो उसके बल्‍लेबाजों ने 17 चौके भी लगाए. वहीं क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के बल्‍लेबाजों ने पूरे मैच में 9 छक्‍के लगाए. वहीं टीम के खिलाडि़यों ने 15 चौके भी ठोके. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share