PSL : बाबर आजम की टीम ने पार की शर्मिंदगी की हदें, लगातार आठवें मैच में मिली हार

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लाहौर. पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) की बल्‍लेबाजी और कप्‍तानी का डंका अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में लगातार बज रहा है, लेकिन पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में उनकी टीम एक अदद जीत की तलाश में जुटी है. दरअसल, बाबर आजम पीएसएल (PSL) में कराची किंग्‍स (Karachi Kings) की अगुआई कर रहे हैं और बुधवार को खेले गए मुकाबले में उनकी टीम को मुल्‍तान सुल्‍तांस के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा. शर्मिंदगी की बात ये है कि कराची किंग्‍स पाकिस्‍तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. बाबर आजम की कप्‍तानी में टीम ने अब तक आठ मुकाबलों में हिस्‍सा लिया है और सभी में उसे मात ही मिली है. ताजा मुकाबले में मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुआई वाली टीम मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने कराची किंग्‍स को तीन गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया.

 

इमाद वसीम ने चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया 
इस मैच में कराची किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 174 रन बनाए. इसमें सबसे ज्‍यादा 40 रन का योगदान जो क्‍लार्क ने दिया. उन्‍होंने 29 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्‍के लगाए. क्‍लार्क के अलावा ओपनर शर्जील खान ने 34 गेंदों पर एक चौके और दो छक्‍के की मदद से 36 रन की पारी खेली. आखिर में इमाद वसीम ने आक्रामक बल्‍लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 32 रन ठोक डाले. उन्‍होंने पांच चौके और एक छक्‍का लगाया. रोहैल नजीर और मोहम्‍मद नबी ने 21-21 रन बनाए तो कप्‍तान बाबर आजम 4 गेंदों रप सिर्फ दो रन ही बनाकर आउट हो गए. मुल्‍तान सुल्‍तांस के लिए शहनवाज दहानी ने 4 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए.

 

रिजवान ने ठोके 76 रन 
जवाब में मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान और विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने साथी ओपनर शान मसूद के साथ मोर्चा संभाला और पहले विकेट के लिए 14.2 ओवरों में 100 रन जोड़ लिए. मसूद 41 गेंद पर छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर मीर हमजा का शिकार बने. इस बीच रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने दूसरे विकेट के तौर पर आउट होने से पहले 56 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 76 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम को जीत के दरवाजे के अंदर एंट्री दिलाने का जिम्‍मा राइली रोसोउ और खुशदिल शाह ने संभाला. राइली 5 गेंदों पर एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद लौटे तो खुशदिल शाह ने 9 गेंदों पर एक चौके और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share