नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2022 सीजन के तीसरे मैच में लाहौर कैलेंडर्स को मुल्तान सुलतान के सामने 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. लाहौर ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां की ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी के दमपर पहले खेलते हुए विशाल 206 रन बनाए. जिसके जवाब में मुल्तान सुलतान की तरफ से सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने तूफानी 83 रनों की पारी खेली और 200 से अधिक के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. इस तरह 2 मैचों में 2 जीत के साथ मुल्तान की टीम 6 टीमों की अंकतालिका में 4 अंक लेकर टॉप पर आ गई है.
ADVERTISEMENT
लाहौर से गरजा फखर का बल्ला
दरअसल, कराची के नेशनल स्टेडियम में मुल्तान सुलतान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लाहौर कैलेंडर्स ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लाहौर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे फखर जमां ने शुरू ही शानदार शॉट्स लगाना जारी रखे. जिसका आलम यह रहा कि फखर ने 35 गेंदों में 217 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 76 रनों की पारी खेली और 11 चौके व 2 शानदार छक्के मारे. फखर के अलावा लाहौर की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कामरान गुलाम ने भी 31 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया. जिससे लाहौर की टीम 200 रनों का स्कोर पार करने में सफल रही.
शान और रिजवान के बीच हुई 150 रनों की साझेदारी
इस तरह 207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरें मुल्तान सुलतान के सलामी बल्लेबाजों ने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया की सभी देखते रह गए. मुल्तान के लिए ओपनिंग करने आए मोहम्मद रिजवान और शाम मसूद के बीच पहले विकेट के लिए 150 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई. इन दोनों ने 14.2 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने नहीं दिया और टीम का स्कोर 150 तक पहुंचा दिया. तभी रिजवान 42 गेंदों में 6 चौके और तीन चौके की मदद से 69 रन बनाकर चलते बने. लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथ खेलने वाले शान मसूद ने अपना बल्ला घुमाना जारी रखा. रिजवान के आउट होने के बाद मसूद ने 50 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे मुल्तान सुलतान ने 19.4 ओवर में ही 209 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT










