AUS vs PAK: आमिर जमाल ने सबके सामने बनाया लाबुशेन का मजाक, बिना गेंद लिए बॉलिंग करने भागे फिर दिखाए खाली हाथ, Video वायरल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच सिडनी के मैदान में टेस्ट मैच के दूसरे दिन आमिर जमाल ने मार्नस लाबुशेन का मजाक बनाया.

Profile

Shubham Pandey

आमिर जमाल और मार्नस लाबुशेन

आमिर जमाल और मार्नस लाबुशेन

Highlights:

सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर बनाए 116 रन

पाकिस्तान के आमिर जमाल ने मार्नस लाबुशेन का बनाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच सिडनी के मैदान में सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें दूसरे दिन बारिश के चलते अंतिम सेशन बारिश से धुल गया और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट पर 116 रन बना डाले थे. इसी बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने एक ऐसी चाल चली. जिस पर सबकी हंसी छूट पड़ी और आमिर खुद मुस्कुराते नजर आए. 


आमिर जमाल ने क्या किया ऐसा ?


दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. सिडनी में अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड वॉर्नर (34) और अन्य सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) आउट होकर पवेलियन जा चुके थे. तभी ड्रिंक्स ब्रेक के बाद आमिर पहली गेंद करने आए तो उन्होंने लाबुशेन के साथ एक माइंडगेम खेला. आमिर हाथ में गेंद लिए बिना भागे और जब क्रीज के पास पहुंचे तो उन्होंने अपने हाथ खोलकर दिखाया कि गेंद तो उनके पास है ही नहीं. लेकिन इस गेंद को खेलने के लिए लाबुशेन सीरियस होकर तैयार थे और अंत में उनका मजाक बन गया. जिस पर सभी हंसने लगे. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

आमिर ने बल्ले से मचाया था धमाल 


वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए पहली पारी में आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की पारी खेली थी. जिससे पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में नंबर-9 पर सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वह पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए थे. आमिर की पारी से पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन बारिश आने तक दो विकेट पर 116 रन बना डाले थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर लाबुशेन (23) और स्टीव स्मिथ (6) बने हुए हैं. जबकि पाकिस्तान की टीम अभी भी 197 रनों से आगे है.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share