आखिरी टेस्‍ट के बाद इमोशनल हुए वॉर्नर, मुश्किल समय में साथ देने वाली पत्‍नी के लिए कही दिल की बात, बोले- मैं मरते दम...

गेंद से छेड़छाड़ करने पर जब डेविड वॉर्नर पर बैन लगा था और पूरी दुनिया में उनकी आलोचना होने लगी थी, उस मुश्किल समय में कैंडिस उनके साथ खड़ी रहीं और वॉर्नर को संभाला

Profile

किरण सिंह

डेविड वॉर्नर ने आखिरी टेस्‍ट के बाद पत्‍नी कैंडिस को किस किया

डेविड वॉर्नर ने आखिरी टेस्‍ट के बाद पत्‍नी कैंडिस को किस किया

Highlights:

सिडनी में वॉर्नर ने खेला करियर का आखिरी टेस्‍ट

आखिरी टेस्‍ट के बाद हुए इमोशनल

पत्‍नी को वॉर्नर ने कहा- थैंक्‍यू

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्‍ट करियर को अलविदा कह दिया है. पाकिस्‍तानी के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट उनके करियर का आखिरी टेस्‍ट था. अपने टेस्‍ट करियर की आखिरी पारी में उन्‍होंने कमाल की फिफ्टी लगाई और ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिलाई. 

 

वॉर्नर अपने आखिरी टेस्‍ट के बाद काफी इमोशनल हो गए. वो फूट फूटकर रोने लगे थे. मैच के बाद उन्‍होंने हर मुश्किल समय में साथ देने के लिए हर एक शख्‍स का शुक्रिया अदा किया. वॉर्नर ने कहा-

 

मुझे सुंदर और बेहतरीन परवरिश देने का क्रेडिट मैं अपने माता पिता को देता हूं. मेरा भाई स्‍टीव, मैं उनके नक्‍शे कदम पर चला और फिर कैंडिस आईं. हमारा एक खूबसूरत परिवार है और मैं उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखता हूं. मैं मरते दम पर उनसे प्‍यार करता रहूंगा.

 

पत्‍नी के लिए खास मैसेज

वॉर्नर ने करियर के सबसे मुश्किल समय में साथ देने वाली पत्‍नी को शुक्रिया कहा. उन्‍होंने कहा कि वो ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, क्‍योंकि वो भी काफी इमोशनल हैं, मगर वो कैंडिस को थैक्‍यू कहना चाहते हैं. वॉर्नर ने कहा-

 

कैंडिस, आपने जो किया है उसके लिए धन्यवाद. आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. मेरे लिए आप दुनिया हैं और मैं इसकी सराहना करता हूं.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ की वजह से जब वॉर्नर पर बैन लगा था और पूरी दुनिया में उनकी आलोचना होने लगी थी, उस वक्‍त कैंडिस उनसे साथ खड़ी रहीं और उन्‍हें संभाला. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share