AUS vs PAK : डेविड वॉर्नर का हेलमेट और ग्लव्स मिलते ही खुशी से भागा फैन, दिल जीत लेगा ये Video!

पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के खिलाफ अपने करियर का विदाई सिडनी टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner Retirement) ने फैन को एक नायाब तोहफा दे डाला.

Profile

SportsTak

डेविड वॉर्नर ने फैन को दिया हेलमेट और ग्लव्स (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

डेविड वॉर्नर ने फैन को दिया हेलमेट और ग्लव्स (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में जड़ी फिफ्टी

डेविड वॉर्नर ने फैन को दिया ख़ास गिफ्ट

पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का विदाई सिडनी टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner Retirement) अब टेस्ट क्रिकेट के मैदान में कभी नजर नहीं आएंगे. वॉर्नर ने पाने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) ने 130 रनों के टारगेट को आसानी से दो विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए मैच में आठ विकेट से जीत हासिल कर डाली. इस तरह वॉर्नर जैसे ही आखिरी पारी में आउट होकर पवेलियन जा रहे थे. तभी उन्होंने अपना हेलमेट और ग्व्ल्स एक लकी फैन को दे दिए. जिसे पाते ही वह फैन इतनी तेज स्टेडियम से भागा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

वॉर्नर ने जड़ी फिफ्टी 


दरअसल, पाकिस्तान ने सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 130 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (शून्य) तुरंत आउट हो गए. जबकि वॉर्नर ने क्रीज पर पैर जमाते हुए लाबुशेन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंच चुकी थी. तभी वॉर्नर 75 गेंदों में सात चौके से 57 रन बनाकर साजिद खान का शिकार बन गए.

 

फैन को दिया तोहफा 


अपने घरेलू मैदान में आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में आउट होने के बाद वॉर्नर का सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने खड़े होकर शुक्रिया अदा किया. जबकि वॉर्नर जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. तभी उन्होंने एक फैन को अपना हेलमेट और ग्लव्स गिफ्ट के रूप में दे डाला. इस यादगार चीज को पाते ही फैन ख़ुशी से फूला नहीं समाया और वह तुरंत भागता नजर आया.

 

 

पाकिस्तान का सूपड़ा हुआ साफ़ 


वहीं मैच की बात करें तो वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ मैदान में आए और ऑस्ट्रेलिया ने 25.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाने के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ करके उसे 3-0 से अपने नाम कर डाला. तीनों टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर नहीं दे सकी और उसे लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. वॉर्नर के अलावा सिडनी टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन ने 73 गेंदों में 9 चौके से 62 रन नाबाद बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share