पाकिस्‍तानी कोच हफीज को एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया, टीम के साथ नहीं भर सके उड़ान!

पाकिस्‍तान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्‍ट सिडनी में खेलेगी, इस मुकाबले के लिए मोहम्‍मद हफीज को भी टीम के साथ ही रवाना होना था. वो पत्‍नी के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे.

Profile

किरण सिंह

मोहम्‍मद हफीज पत्‍नी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे

मोहम्‍मद हफीज पत्‍नी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे

Highlights:

सिडनी में खेला जाएगा पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्‍ट

टीम के साथ मोहम्‍मद हफीज को होना था रवाना

एयरपोर्ट पर हफीज को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया

पाकिस्‍तानी कोच और टीम डायरेक्‍टर मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) को मेलबर्न एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. उन्‍हें मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरनी थी. वो अपनी पत्‍नी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, मगर वो फ्लाइट में नहीं चढ़ पाए. सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए पाकिस्‍तानी टीम मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना हुई. 

 

हफीज को भी टीम के साथ ही रवाना होना था, मगर उन्‍होंने मेलबर्न से अपनी सिडनी की फ्लाइट मिस कर दी. GEO न्‍यूज के अनुसार हफीज देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी. हफीज और उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर ही थे, मगर उन्होंने फ्लाइट के समय की जांच नहीं की. इस कपल ने कुछ घंटे बाद सिडनी के लिए दूसरी फ्लाइट ली. इस मामले पर टीम मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

 

टीम में बदलाव कर सक‍ता है पाकिस्‍तान

तीन मैचों की सीरीज पाकिस्‍तान पहले ही गंवा चुकी है. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. ऐसे में सिडनी में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि पाकिस्‍तान की टीम अपना सम्‍मान बचाती है या फिर मेजबान क्‍लीन स्‍वीप करता है. तीसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान टीम में एक बदलाव कर सकता है. ओपनर इमाम उल हक को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह सईम अयूब को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट सीरीज के दौरान इमाम की धीमी बैटिंग से नाखुश हैं. इमाम चार पारी में 31.22 की स्ट्राइक‍ रेट से 94 रन ही बना पाए.   
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: बर्गर का सामना करने के लिए विराट कोहली ने अपनाया अनोखा तरीका तो अभ्यास सेशन में छोटी गेंदों पर फिर फंसे अय्यर

IND vs SA: साल 2024 का पहला मैच खेलने पहुंची टीम इंडिया, New Year पर मोहम्‍मद सिराज का स्‍पेशल मैसेज, Video

विराट कोहली से लड़ने वाले नवीन उल हक की हरियाणा के बल्‍लेबाज ने उड़ाई धज्जियां, चौके- छक्‍कों की बारिश कर ठोके 63 रन, टीम को दिलाई जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share