ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई. 22 साल में पहली बार उसे इस फॉर्मेट में घर में पाकिस्तान टीम से शिकस्त मिली है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2002 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे सीरीज जीती थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए इस हार से भी बुरी चीज इस सीरीज में हुई. वनडे इतिहास में पहली बार कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी सीरीज में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सका. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने मेजबान बल्लेबाजों की पूरी तरह से पोल खुल गई. हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाजों ने पूरी तरह से कंगारू बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया. तीन मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश इंग्लिस 49 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके बाद स्टीव स्मिथ का नाम आता है जिन्होंने 44 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में केवल एक बार 200 रन का आंकड़ा पार किया और ऐसा पहले मुकाबले में हुआ था. तब लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने आठ विकेट पर 204 रन बनाए थे. उस मैच में पाकिस्तान 203 रन बना पाया था. आखिरी दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पहले बैटिंग रही. दूसरे वनडे में उसने 163 तो तीसरे में 140 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरा वनडे केवल एक और तीसरा केवल दो विकेट गंवाकर जीत लिया. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ 35 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे तो तीसरे में शॉन एबट 30 रन के साथ सबसे ज्यादा स्कोर वाले बल्लेबाज रहे.
पाकिस्तान की तरफ से लगी दो फिफ्टी
इससे उलट पाकिस्तान की तरफ से दो अर्धशतक लगे जो अब्दुल्ला शफीक और साईम अयूब ने बनाए. अयूब 125 रन के साथ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके बाद शफीक का नाम आता है जिन्होंने 113 रन बनाए.
पाकिस्तान ने आखिरी वनडे को आठ विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया. घरेलू टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी. इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था.
- सुनील गावस्कर के रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के बयान पर रितिका सजदेह ने दिया अनोखा रिएक्शन, एरोन फिंच वाले कमेंट से साधा निशाना
- Champions Trophy के लिए BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से किया मना, ICC को भेज दिया मैसेज