भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. उसने यह जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को दे दी है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और उसने फरवरी-मार्च में इसके आयोजन की योजना बनाई है. भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने पर वह अपने मुकाबले दुबई में खेल सकती है. अभी इस बारे में आईसीसी की ओर से आधिकारिक बयान सामने आना है.
ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा कि भारत सरकार ने उसे पाकिस्तान टीम नहीं भेजने की सलाह दी है. भारतीय बोर्ड की ओर से इस सप्ताह जानकारी दे दी गई थी. हालांकि यह तय नहीं हो पाया कि बीसीसीआई ने मौखिक या लिखित कैसे अपना रुख रखा. समझा जाता है कि आईसीसी लिखित बयान का इंतजार कर रहा है जिससे कि पीसीबी को बताया जा सके. पाकिस्तान बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने 8 नवंबर को बताया था कि अगर बीसीसीआई को कोई आपत्ति है तो उसे लिखित में बताना होगा और फिर उसके हिसाब से सरकार से बात करने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा.
फरवरी-मार्च 2025 में होनी है चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान ने 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच तीन जगहों पर इसे कराने की योजना बनाई है. लेकिन अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की स्थिति में दूसरे विकल्प पर बात हुई है. इसके लिए यूएई के साथ ही श्रीलंका को भी शामिल किया गया है.
2012 से भारत-पाकिस्तान सीरीज बंद
भारत और पाकिस्तान 2012 के बाद से आपस में कोई सीरीज नहीं खेले हैं. अब दोनों टीमों की टक्कर आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट्स में ही होती है. 2008 के बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है. हालांकि पाकिस्तानी टीम 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी. पिछले साल पाकिस्तान की मेजबानी वाले एशिया कप में भी भारत के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में कराए गए थे.
- Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
- बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले India vs Pakistan वनडे मैच का ऐलान, सामने आया वेन्यू और तारीख