AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी ने खुद को किया चोटिल तो बाबर आजम ने ऐसे बचाया उनका अंगूठा, Live मैच में टला बड़ा हादसा, देखें Video

AUS vs PAK : पर्थ वनडे मैच के दौरान शाहीन अफरीदी का अंगूठा बाबर आजम ने ठीक करके न सिर्फ सभी को हैरान कर दिया बल्कि फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

पर्थ वनडे मैच में शाहीन का अंगूठा ठीक करते बाबर आजम

पर्थ वनडे मैच में शाहीन का अंगूठा ठीक करते बाबर आजम

Highlights:

AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी के अंगूठे में लगी चोट

AUS vs PAK : बाबर आजम ने ठीक करके जीता दिल

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला गया. जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने मिलकर घातक तेज गेंदबाजी का नजारा पेश किया. तभी गेंदबाजी के दौरान शाहीन अफरीदी एक थ्रो कलेक्ट करने के चक्कर से अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे और फिजियो के आने से पहले ही बाबर आजम आजम ने उनका हाथ पकड़कर अंगूठा ठीक किया तो सभी हैरान रह गए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


शाहीन का अंगूठा बाबर ने ठीक किया 


दरअसल, पारी के 26वें ओवर में गेंदबाजी करते समय बाउंड्री लाइन से पाकिस्तान के खिलाड़ी ने तेज थ्रो फेंका. इस पर नॉन स्ट्राइक एंड के करीब शहीन अफरीदी ने थ्रो कलेक्ट करने का प्रयास किया. लेकिन गेंद उनके अंगूठे से लग गई. शाहीन को गेंद लगते ही काफी तेज दर्द हुआ तो इस पर वहां मजूद बाबर आजम ने फ़ौरन उनका अंगूठा पकड़ा और डिसलोकेट होने जैसा नजर आया तो उसे सही तरीके से फिट भी कर दिया. बाबर आजम के ऐसा करने के बाद ही फिजियो मैदान में आया और उसने शाहीन के दर्दनिवारक दवा लगाई. जिससे शाहीन फिर से तेज गेंदबाजी करने लगे. 


शाहीन और नसीम ने बरपाया कहर 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर्थ के मैदान में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. जिससे उनकी टीम 31.5 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन ही बना सकी और एक बल्लेबाज कूपर कोनोली के रिटायर्ड हर्ट होने के चलते वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सके. कूपर के हाथ में तेज गेंद लगी थी और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब अगर वनडे सीरीज अपने घर में बचानी है तो पाकिस्तान को 141 रन बनाने से रोकना होगा. पाकिस्तान के लिए पर्थ के मैदान में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट शाहीन और नसीम ने झटके जबकि दो विकेट हारिस रऊफ के नाम रहे. 

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share