ICC ODI Ranking : ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट की जीत से पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में हुआ फायदा, जानिए किस स्थान पर है टीम इंडिया ?

ICC ODI Ranking : ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट की जीत से पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में हुआ फायदा, जानिए किस स्थान पर है टीम इंडिया ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान साइम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक

Highlights:

ICC ODI Ranking Update : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

ICC ODI Ranking Update : आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को फायदा

ICC ODI Ranking Update : मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने मजबूत पलटवार किया. एडिलेड के मैदान में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रन ही बना सकी और जवाब में पाकिस्तान ने नौ विकेट से दमदार जीत हासिल की. इस जीत से पाकिस्तान ने जहां सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. वहीं उसे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. 

पाकिस्तान को हुआ फायदा 


पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने एडिलेड वनडे मैच से पहले चौथे स्थान पर थी. लेकिन जैसे ही रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इससे पाकिस्तान को एक स्थान का फायदा हुआ और अब उनकी टीम 107 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 106 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. 101 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. 


नंबर वन पर टीम इंडिया 


वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल हारने वाली टीम इंडिया 118 रन के साथ नंबर वन स्थान पर काबिज है. जबकि इसके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 114 अंकों के साथ विराजमान है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब नंबर वन रहने के साथ अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगी और खिताब जीतना चाहेगी. 

सीरीज जीतना चाहेगी पाकिस्तान 


वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की बात करें तो ये 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. अब पाकिस्तान की टीम 10 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि टीम इंडिया अब अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के सामने घरेलू मैदान में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान