नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में खेले गए वनडे मैच में बुरी तरह से धो दिया है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. रिजवान को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. बतौर कप्तान रिजवान के डेब्यू मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से मात मिली थी, मगर दूसरे वनडे में टीम ने धमाकेदार वापसी की और मेजबान टीम को बुरी तरह रौंद दिया. पाकिस्तान की शानदार जीत के असली हीरो हारिस रऊफ, साइम अयूब और अब्दुल शकीफ रहे.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और उसका ये फैसला सही भी साबित हुआ. हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 रन पर रोक दिया. रऊफ ने 29 रन पर पांच विकेट और शाहीन ने 26 रन पर तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 35 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 19 रन और एडम जम्पा ने 18 रन बनाए.
अयूब और शकीफ के बीच 137 रन की पार्टनरशिप
164 रन के जवाब में उतरी पाकिस्तान टीम ने 141 गेंद पहले ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. साइम अयूब ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. अयूब और शकीफ के बीच 137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. जम्पा ने 20.2 ओवर में जम्पा को आउट किया. उनके पवेलियन लौटने के बाद शफीक और बाबर आजम मिलकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक लेकर आए. शकीफ ने 69 गेंदों में नाबाद 64 रन और बाबर ने 20 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: