केएल राहुल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो दिन में लय हासिल करने का दूसरा मौका भी गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन राहुल भारत ए की तरफ से महज 10 रन ही बना पाए. पहले दिन उन्होंने पहली पारी में महज चार रन ही बना पाए थे. राहुल समेत इंडिया ए का टॉप ऑर्डर दूसरी पारी में फ्लॉप रहा. जिस वजह से भारत ए पर हार का खतरा मंडराने लगा है.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने 73 रन पर अपने पांच विकेट भी गंवा दिए है. वो ऑस्ट्रेलिया ए से महज 11 रन ही आगे है. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली इंडिया ए ने पहली पारी में 161 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन पर बनाए. मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उनके अलावा कोरी रोच्चिचोली ने 35 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 50 रन पर चार विकेट और मुकेश कुमार ने 41 रन पर तीन विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बड़ी बढ़त लेने का मौका नहीं दिया, मगर भारतीय बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए.
भारत का टॉप ऑर्डर फिर फेल
दूसरी पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर अपनी गलतियों को सुधार नहीं पाया और ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने घुटने टेक दिए. दूसरी पारी में अभिमन्यु ईश्वरन ने 17 रन, केएल राहुल ने 10 रन, साई सुदर्शन ने तीन रन, कप्तान गायकवाड़ ने 11, देवदत्त पडिक्कल ने एक रन बनाए. ध्रुव जुरेल 19 रन और नितीश कुमार रेड्डी 9 रन के स्कोर पर नाबाद हैं. अब हर किसी की उम्मीद जुरेल से हो गई हैं, जिन्होंने पहली पारी में 80 रन ठोककर भारत के स्कोर को किसी तरह 150 पार पहुंचाया था.
केएल राहुल और जुरेल दोनों को इस टेस्ट के लिए इंडिया ए में शामिल किया गया था, ताकि दोनों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मैच अभ्यास का मौका मिल सके, जहां जुरेल इस मौके का फायदा उठाने में सफल रहे, वहीं राहुल ने दोनों मौके गंवा दिए.
ये भी पढ़ें: