AUS vs PAK : हारिस रऊफ के 'पंजे' में जकड़ा ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं को ODI में 163 रन पर ढेर करके पहली बार किया ये करिश्मा

AUS vs PAK : हारिस रऊफ  के 'पंजे' में जकड़ा ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं को ODI में 163 रन पर ढेर करके पहली बार किया ये करिश्मा
ऑस्ट्रेलया के सामने विकेट लेने के बाद हारिस रऊफ

Story Highlights:

AUS vs PAK, Haris Rauf : हारिस रऊफ ने झटके 5 विकेट

AUS vs PAK, Haris Rauf : 163 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

AUS vs PAK, Haris Rauf : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान में खेला गया. पहला मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दूसरे वनडे में कातिलाना तेज गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हारिस ने ऑस्ट्रेलिया के सामने उसकी सरजमीं पर पहली बार वनडे क्रिकेट का पांच विकेट हॉल लिया. जिससे पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम 163 रन पर ही ढेर हो गई. अब पाकिस्तान की टीम आसान लक्ष्य को हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी. 


163 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया


हारिस रऊफ ने आठ ओवर के स्पेल में 29 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि उनके अलावा आठ ओवर में  26 रन देकर तीन विकेट शाहीन अफरीदी ने भी लिए. नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन के नाम भी एक-एक विकेट रहा. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम उबर नहीं सकी और सिर्फ 163 रन पर ही 35 ओवर में ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे वनडे मैच में सबसे अधिक 35 रन सिर्फ स्टीव स्मिथ ही बना सके. अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम 164 रन के लक्ष्य को हासिल करके पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.   

ये भी पढ़ें:

 

SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं वो लीडर बनना चाहता हूं जो...