IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब, कहां और किस चैनल पर आएगा मैच का Live टेलीकास्ट, इस एप में होगी Free Online Streaming

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब, कहां और किस चैनल पर आएगा मैच का Live टेलीकास्ट, इस एप में होगी Free Online Streaming
एडन मार्करम और सूर्यकुमार यादव

Highlights:

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होगी टी20 सीरीज

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज किस चैनल आएगी ?

IND vs SA : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी में व्यस्त है. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. जहां पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मुकाबला डरबन के मैदान में होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट किस  चैनल पर होगा और फ्री में किस एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (India vs South Africa 1st T20 Match Live Streaming) होगी. 

वर्ल्ड कप हार का बदला लेना चाहेगी साउथ अफ्रीकी टीम 


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. अब साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में भारत को हराकर जहां बदला लेना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन के दबदबे को बनाए रखना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमे टीम इंडिया के नाम 15 जीत दर्ज हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत अपने नाम की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. 


भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल.


साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत और साउथ अफ्रीका  (India vs South Africa 1st T20I) के बीच पहला टी20 मुकाबला कब से खेला जाएगा ?
भारत और साउथ अफ्रीका  के बीच पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार (8 नवंबर 2024) को खेला जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका  (India vs South Africa 1st T20I) के बीच पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला डर्बन स्थित सहारा स्टेडियम किंग्समैड में खेला जाएगा.


भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20I) के बीच पहला टी20 मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा ?
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20I) के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात को 8:30बजे शुरू होगा. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa 1st T20 Match On Tv) पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं ?भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20 Match On Tv) के बीच पहले वनडे मुकाबले का भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20 Match Live Streaming) के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20 Match Live Streaming) के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- 

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का बुरा हाल, 161 रन पर सिमटी पहली पारी, केएल राहुल समेत 7 बल्‍लेबाज मिलकर बना पाए महज 14 रन, अकेले लड़े ध्रुव जुरेल

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट, रद्द हो सकता है टी20 मुकाबला, जानिए क्या है बड़ी मुसीबत ?