IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आठ नवंबर से होना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ तमाम युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी दौरे पर है. जहां पर पहला मैच डरबन के मैदान में खेला जाना है. लेकिन सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि टी20 टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीकी दौरे पर है तो हेड कोच गौतम गंभीर और उनका सपोर्ट स्टाफ क्यों नहीं गया. इसके पीछे का बड़ा कारण भी सबके सामने आ गया है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर क्यों नहीं गए गंभीर ?
दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम इंडिया पहला मुकाबला आठ नवंबर को खेलेगी. जबकि अंतिम और चौथा टी20 मैच 15 नवंबर को खेला जाना है. इस बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. इसके लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी पहले ही इंडिया-ए की टीम से जुड़ चुके हैं. बाकी सभी खिलाड़ी भी दो से तीन दिन में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे, जहां पर टीम इंडिया ने आपस में अभ्यास मैच खेलने से मना कर दिया. इसके बजाए टीम इंडिया के खिलाड़ी पर्थ के मैदान में सेंटर पिच पर नेट सेशन करेंगे. गौतम गंभीर और उनका पूरा सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलियाई दौरे को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव की टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जा सका.
गंभीर की जगह कौन बना कोच ?
वहीं गौतम गंभीर जब साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए हैं तो उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका में निभाते नजर आएंगे. साल 2021 से जबसे लक्ष्मण ने एनसीए की पोस्ट संभाली है. उसके बाद से वह सिर्फ गंभीर ही नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ के हेड कोच के कार्यकाल के दौरान 2023 में होने वाले एशियन गेम्स में कोचिंग का जिम्मा निभा चुके हैं. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :-