IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जहां न्यूजीलैंड के सामने क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्लीन स्वीप हो गया. इंडिया-ए को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच में हार मिली. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया-ए से खेलने वाले केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ बैटिंग में फ्लॉप रहे. जिससे भारत को अब दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के साथ दो मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को चेज करने के लिए 168 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इसे हासिल करते हुए छह विकेट की जीत से इंडिया-ए का दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.
IND vs AUS : न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया इंडिया का क्लीन स्वीप, केएल राहुल और ईश्वरन के फ्लॉप शो से बढ़ी गंभीर की टेंशन!
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए का ऑस्ट्रेलिया-ए ने किया क्लीन स्वीप.

SportsTak
अपडेट:

इंडिया-ए के लिए मैच में आउट होने के बाद बाहर जाते केएल राहुल