'बाबर आजम को ड्रॉप करो, पाकिस्तान क्रिकेट को बचाओ', टीम ने गंवाई टी20 सीरीज तो पूर्व कप्तान पर फैंस ने बोला जमकर हमला

Babar Azam: पाकिस्तान की हार के बाद फैंस बाबर आजम पर बुरी तरह भड़के और कहा कि आकिब जावेद को बाबर को टीम से बाहर कर देना चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

रन आउट होने से बाल बाल बचते बाबर आजम

Story Highlights:

Babar Azam: बाबर आजम ने तीसरे टी20 में 48 रन ठोके

Pakistan Cricket: लेकिन पाकिस्तानी फैंस अभी भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं

Aaqib Javed: फैंस ने कहा कि आकिब जावेद को बाबर आजम को टीम से निकाल देना चाहिए

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने तीसरे टी20 मुकाबले में 28 गेंद पर 48 रन ठोके. इस पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके बनाए. लेकिन इससे पहले बाबर पहले दोनों टी20 मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. बाबर ने ब्रिसबेन और सिडनी में सिर्फ 6 रन बनाए थे. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान ने अंतिम टी20 मुकाबले में अपनी फॉर्म वापसी के संकेत दिए. 

पाकिस्तान ने 3-0 से गंवाई सीरीज


बाबर ने भले ही टीम के लिए रन बनाए लेकिन पाकिस्तान 18.1 ओवरों में ही 117 रन पर ढेर हो गई. बाबर और हसीबुल्लाह खान ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. ऐसे में लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 180 रन के आंकड़े को छू लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाई और टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.

   

बाबर पर भड़के फैंस

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की पारी खेली और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 52 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया. स्टोइनिस अंत तक क्रीज पर 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में कुल 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में मुकाबला जीत लिया.

बाबर ने भले ही रन बनाए लेकिन पाकिस्तानी फैंस ने पूर्व कप्तान को हार के बाद बुरी तरह ट्रोल किया. उन्होंने कहा कि स्टोइनिस ने जिस तरह की पारी खेली. बाबर को भी ऐसा ही करना था. कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि आकिब जावेद को बाबर आजम को ड्रॉप कर देना चाहिए.

बता दें कि जावेद को हाल ही में अंतरिम व्हाइट बॉल हेड कोच बनाया गया है. पाकिस्तान की पुरुष टीम के लिए जावेद चैंपियंस ट्रॉफी तक काम करेंगे. ऐसे में फैंस ने उनकी तारीफ की और कहा कि आकिब जावेद ही हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट को खराब फॉर्म से बचा सकते हैं. ऐसे में बाबर आजम को ड्रॉप करके पाकिस्तान क्रिकेट को बचाया जा सकता है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट लगातार सुर्खियों में हैं. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने साफ कह दिया है कि वो नहीं झुकेंगे और हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानेंगे. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा.

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share