बाबर आजम, शाहीन अफरीदी नहीं इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान वनडे-टी20 टीम की कप्तानी!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया के साथ ही जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका से भी लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है. इनमें कुल नौ वनडे खेले जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

बाबर आजम ने पिछले महीने बैटिंग पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी थी.

शाहीन अफरीदी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए जाना है. इस सीरीज के लिए जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान होना है. लेकिन पाकिस्तान बोर्ड बाबर आजम या शाहीन अफरीदी में से किसी को कप्तानी नहीं मिलेगी. सेलेक्टर्स इनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी दे सकते हैं. पाकिस्तान को अगले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया के साथ ही जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका से भी लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है. इनमें कुल नौ वनडे खेले जाएंगे. कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ ही वनडे-टी20 टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन से भी बात की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में लिखा गया है, 'इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को पूरा होगा और अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए स्क्वॉड रवाना होगी. इसलिए रविवार (20 अक्टूबर) तक सेलेक्टर्स टीम का ऐलान कर सकते हैं. रिजवान को उनकी वरिष्ठता, खिलाड़ी के तौर पर भरोसे और घरेलू क्रिकेट व पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तान के तजुर्बे के चलते टीम की कमान संभालने की रेस में सबसे आगे है.'

पाकिस्तान वनडे-टी20 कप्तानी में उठापटक

 

पाकिस्तान की टी20 टीम कप्तानी पिछले एक साल में दो बार बदली है. 2023 वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने इस्तीफा दे दिया था. फिर शाहीन अफरीदी को टी20 की कमान सौंपी गई. लेकिन कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर फिर से कप्तान बन गए. उन्होंने पिछले महीने फिर से यह पद छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी बैटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि आकिब जावेद, अजहर अली और अलीम डार ने नए वनडे-टी20 कप्तान के लिए रिजवान से बात कर ली है. उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए उनकी इच्छा जानी है.

बाबर, शाहीन और नसीम शाह का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाना तय है. इन्हें अभी इंग्लैंड सीरीज के दौरान आराम दे दिया था. नई सेलेक्शन कमिटी आगामी सीरीज में नए चेहरों को भी मौका दे सकती है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की भी वापसी हो सकती है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share