पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर से नया कोच मिलने वाला है. वर्तमान टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी होने जा रही है. वे अभी वनडे और टी20 टीम के भी कोच हैं. गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें यह जिम्मा दिया गया था. गिलेस्पी अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के टेस्ट कोच बने थे. लेकिन सात महीने में ही वे इस टीम के पूर्व कोच होने जा रहे हैं. उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने घर पर लगभग दो साल बाद टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके तहत इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने 22 साल बाद वनडे सीरीज गिलेस्पी की देखरेख में ही जीती. कहा जा रहा है कि आकिब जावेद पाकिस्तान के नए हेड कोच बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 18 नवंबर तक नए कोच का ऐलान कर सकता है. इस दिन पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टी20 मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज में वह 2-0 से पीछे चल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी तक गिलेस्पी को ही मुख्य कोच बनाना चाहती थी. इसके तहत उनका कार्यकाल वर्तमान कॉन्ट्रेक्ट के तहत ही रहेगा. वनडे-टी20 टीम को कोचिंग देने का अतिरिक्त पैसा नहीं मिलेगा. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. ऐसे में पाकिस्तानी बोर्ड ने आकिब जावेद को जिम्मेदारी देने का मन बनाया. जावेद हाल ही में पाकिस्तान सेलेक्शन कमिटी के कन्वीनर बने हैं.
पाकिस्तान का रहने वाला है बिजी शेड्यूल
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी बोर्ड को लगता है कि गिलेस्पी पाकिस्तान में ज्यादा समय नहीं बिताते हैं. गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद भी यही बात कही गई थी. हालांकि गिलेस्पी की तरफ से कहा गया कि कॉन्ट्रेक्ट में जो तय हुआ था वे उसी हिसाब से पाकिस्तान में रुके. उन्होंने बिना अतिरिक्त पैसों को पाकिस्तान ए टीम के साथ भी दौरा किया. पाकिस्तान को अभी चैंपियंस ट्रॉफी तक लगातार खेलना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उसे जिम्बाब्वे जाना है. फिर साउथ अफ्रीका में बड़ी सीरीज है. घर पर उसकी वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट की सीरीज है जो जनवरी में है. फरवरी में साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज होनी है.
12 महीनों में पाकिस्तान में कोचेज की अदलाबदली
भारत में 2023 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तानी टीम के कोच की म्यूजिकल चेयर चल रही है. उस टूर्नामेंट में मिकी आर्थर टीम डायरेक्टर और ग्रांट ब्रेडबर्न हेड कोच थे. इन दोनों ने वर्ल्ड कप की नाकामी के बाद पद छोड़ दिया. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद हफीज टीम डायरेक्टर के रूप में गए. फिर उन्हें भी हटा दिया गया. अप्रैल में कर्स्टन और गिलेस्पी को नियुक्त किया है.
- IND vs AUS: विराट कोहली, जायसवाल, गिल, जुरेल सब ऑस्ट्रेलिया में टांय टांय फिस्स, सस्ते में हुए आउट, पेस और बाउंस के सामने टेके घुटने
- बड़ी खबर: IPL 2025 मेगा नीलामी के लिए BCCI ने जारी की 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, इतने बजे शुरू होगा ऑक्शन, जानें कितने भारतीय और विदेशी