बड़ी खबर: IPL 2025 मेगा नीलामी के लिए BCCI ने जारी की 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, इतने बजे शुरू होगा ऑक्शन, जानें कितने भारतीय और विदेशी

बड़ी खबर: IPL 2025 मेगा नीलामी के लिए BCCI ने जारी की 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, इतने बजे शुरू होगा ऑक्शन, जानें कितने भारतीय और विदेशी
IPL 2025 की ट्रॉफी

Highlights:

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी

आईपीएल मेगा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

IPL 2025 Auction Final and Full list: इंडियन प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की. आईपीएल बॉडी के जरिए ऐलान किए गए सूची के अनुसार, नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. बॉडी ने यह भी पुष्टि की कि नीलामी भारतीय समयानुसान दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.

आईपीएल ने एक बयान में लिखा कि, "बहुप्रतीक्षित टाटा इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कुल 574 खिलाड़ी हैं. ये सभी 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में शामिल होंगे." 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं. तीन खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं. 366 भारतीयों में से 318 अनकैप्ड भारतीय होंगे. इसमें 208 विदेशी खिलाड़ियों में से 12 अनकैप्ड होंगे.

 

आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार, "204 स्लॉट खाली रहेंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे. 2 करोड़ रुपये सबसे ज्यादा रिजर्व कीमत है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है. दो दिवसीय मेगा नीलामी रविवार, 24 नवंबर, 2024 को दोपहर 13:00 बजे शुरू होगी."

दो मार्की सेट होंगे, जिनमें से हर सेट में छह खिलाड़ी होंगे. जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क मार्की सेट 1 में हैं, जबकि युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मार्की सेट 2 का हिस्सा हैं.

कैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या


कैप्ड भारतीय 48
कैप्ड विदेशी 193
एसोसिएट 3
अनकैप्ड भारतीय 318
अनकैप्ड विदेशी 12
कुल 574


रिजर्व कीमत: 

2 करोड़ रुपए 81
1.5 करोड़ रुपए 27
1.25 करोड़ रुपए 18
1 करोड़ रुपए 23
75 लाख रुपए 92
50 लाख रुपए 8
40 लाख रुपए 5
30 लाख रुपए 320
कुल 574

पूरी लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक: 

http://surl.li/xcavbg

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री

IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी