190 मैचों में बाबर आजम के पहले विकेट से निकली जीत, रोमांचक मैच में पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को दी मात

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को यहां एक पारी और 8 रनों से रोमांचक जीत मिली है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर क्लीन स्वीप कर दिया है. पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान के दोनों पारियों में दमदार प्रदर्शन के चलते टीम को जीत हासिल हुई. लेकिन टीम को जीत की राह पर लाने वाले खुद कप्तान बाबर आजम ही थे. 75वें ओवर में बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 198 रन बना लिए थे. मैच का आखिरी घंटा बचा था. पाकिस्तान के गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पा रहे. इस बीच 190 मैच खेल चुके बाबर खुद गेंदबाजी करने आए और अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन को आउट कर उन्होंने पाकिस्तान को जीत के और नजदीक कर दिया. इसके बाद मात्र 10 ओवरों के भीतर ही टीम ने बाकी के बल्लेबाजों को समेट कर शानदार जीत हासिल कर ली.


बांग्लादेश की बात करें तो टीम के बल्लेबाजों के जरिए एक बार फिर लचर प्रदर्शन देखने को मिला. पाकिस्तान के पहली पारी के 300 रनों के मुकाबले बांग्लादेश की टीम सिर्फ 87 पर ही ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद टीम को फॉलोऑन मिला लेकिन यहां भी टीम 205 रनों पर चलती बनी. ऐसे में टीम को अंत में एक पारी और 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 8 विकेटों से हार मिली थी. बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 63 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. वहीं मुशफिकुर रहीम की 48, लिटन दास की 45 रनों ने टीम की लाज बचाने की कोशिश की लेकिन अंत में पाकिस्तान के गेंदबाज यहां भारी पड़े. बता दें कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिर्फ 6.2 ओवरों का ही खेल हो पाया था तो वहीं तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी जबकि चौथा दिन देरी से शुरू हुआ लेकिन फिर भी मैच का नतीजा सामने आ गया.


पहली पारी 
पाकिस्तान की पहली पारी की बात करें तो टीम ने 4 विकेट खोकर 300 रनों पर पारी घोषित कर दी थी. इसमें ओपनिंग बल्लेबाज आबिद अली और अब्दुल्लाह शफीक ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दी थी और दोनों ही बल्लेबाज 39 और 25 पर चलते बने. लेकिन मिडल ऑर्डर में अजर अली के अर्धशतक और कप्तान बाबर आजम के 76 रनों की बदौलत टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई. इसके बाद बाकी का काम फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों ने कर दिया. इस तरह टीम ने 300 रनों पर पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए तो वहीं खालीद अहम और इबादत हुसैन को 1-1 विकेट मिले.


बांग्लादेश ने गंवाई सीरीज, साजिद खान बने हीरो
पाकिस्तान के 300 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम यहां पहली पारी में सिर्फ 87 रन ही बना पाई. टीम को इतने कम पर पवेलियन भेजने के पीछे पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान का हाथ था. साजिद ने यहां बांग्लादेश के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने 15 ओवरों में 2.80 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट लिए. पहली पारी में बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए जबकि सबसे ज्यादा 33 रन शाकिब अल हसन ने बनाए.


18 रन भी नहीं बना पाई बांग्लादेश

बांग्लादेश को यहां फॉलोऑन मिला लेकिन टीम अपनी लाज बचाने में नाकामयाब रही और पूरी टीम सिर्फ 205 रन ही बना पाई. सुबह जब शुरुआत हुई थी तब बांग्लादेश के 4 विकेट 27 रनों पर ही गिर चुके थे. अंत में टीम जब 6 विकेट पर 195 रन बना चुकी थी तब वो पाकिस्तान से सिर्फ 18 रन पीछे चल रही थी. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और मैच में जब 23 मिनट और 8 ओवर बचे थे तब बांग्लादेश को यहां सिर्फ 1 विकेट बचाना था.  लेकिन साजिद खान ने ऐसा नहीं करने दिया और उन्होंने तैजुल इस्लाम को 5 रन पर पवेलियन भेजकर टीम की झोली में जीत डाल दी. इस तरह साजिद को मैच का 12वां विकेट और दूसरी पारी का अपना चौथा शिकार मिला. दूसरी पारी में मशफिकुर रहीम ने 48, लिटन दास ने 45 और शाकिब ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर को 1 विकेट, साजिद को 4, हसन अली को 2 और शाहीन अफरीदी को 2 विकेट मिले.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share