T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 23 रनों से मिली करारी हार ने टीम की रणनीतियों की पोल खोल दी है. दो जून से शुरु हो रहे वर्ल्ड कप से पहले टीम की खस्ता हालत पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने चिंता जताई है. मलिक ने बाबर आजम की टीम के बैटिंग लाइनअप पर भी टिप्पणी देते हुए बेंच स्ट्रेंथ पर भी नसीहत दी है.
ADVERTISEMENT
शोएब मलिक ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक ने एक्स हैंडल पर लिखा,
ये पीएसएल नहीं है, ये इंटरनेशनल क्रिकेट है और टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले. मेरे विचार में टीम का बैटिंग ऑर्डर कुछ ऐसा होना चाहिए. फखर, रिजवान, बाबर, आजम खान, इफ्तिखार,इमाद, शादाब खान.
शोएब मलिक ने आगे पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ पर सलाह देते हुए कहा,
कप्तान को बेंच पर बैठे खिलाड़ियों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा. आगे चलकर, बाबर को यह भी ध्यान रखना होगा कि इफ्तिखार और आजम खान को क्रीज पर सेटल होने के लिए पर्याप्त समय और ओवर मिले. उनसे आते संग ही 12-14 रन प्रति ओवर की गति से बल्लेबाजी की मांग करना गलत होगा. आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया और इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर की 51 गेंदों में 84 रनों की पारी की बदौलत 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम 160 रनों के कुल स्कोर पर ढेर हो गई. फखर जमां ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों में 45 रन बनाए, तो बाबर ने 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने 41 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें :-