IRE vs PAK, T20I : पाकिस्तान ने आयरलैंड से लिया पिछली हार का बदला, रिजवान और फखर जमां ने 194 के टारगेट का बनाया खिलौना

IRE vs PAK, T20I : बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने आयरलैंड से लिया बदला, तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में सात विकेट से दी करारी मात.

Profile

Shubham Pandey

आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के फखर जमां और रिजवान

आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के फखर जमां और रिजवान

Highlights:

IRE vs PAK, T20I :पाकिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से दी मात

IRE vs PAK, T20I :रिजवान और फखर जमां ने 194 रन के टारगेट को बनाया बौना

IRE vs PAK, T20I : जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर है. जहां खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में  आयरलैंड से हार के चलते पाकिस्तान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान (75) और फखर जमां (78) की विस्फोटक पारी से 194 रनों के लक्ष्य का खिलौना बनाते हुए मैच को 16.5 ओवरों में ही हासिल कर डाला. जिससे पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट पर 195 रन बनाते हुए सात विकेट की जीत से सीरीज में 1-1 की बराबरी कर डाली.

 

आयरलैंड ने बनाए 193 रन

 

आयरलैंड के घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर ने 34 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 51 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि अंत में गेरेथ डेलानी ने भी 10 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से तेजी से 28 रन बनाए. जिससे आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 193 रन का टोटल बनाया. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शाहीन अफरीदी ने झटके.

 


रिजवान और फखर जमां ने किया धमाका

 

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और सैम अयूब छह रन ही बना सके. जबकि बाबर आजम बिना खाता खोले शून्य पर चलते बने. इस तरह 13 रन पर दो विकेट खोने वाली पाकिस्तान के लिए रिजवान और फखर जमां ने अपने दमपर मैच जिता डाला. रिजवान ने अंत तक 46 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के से 75 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि फखर ने तूफानी अंदाज में 40 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के से 78 रन बनाए. अंत में आजम खान ने भी 10 गेंदों में एक चौके और चार छक्के उड़ाकर 30 रनों की नाबाद पारी से एकतरफा जीत दिलाई. पाकिस्तान की टीम ने 16.5 ओवर में तीन विकेट 195 रन बनाने के साथ धमाकेदार जीत अपने नाम कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का ‘पंजा’

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share