पाकिस्तानी बल्लेबाज की बिगड़ी जुबान, कगिसो रबाडा को दी गाली, विकेटकीपर से भी भिड़ा, फिर जो हुआ उसपर अब फैंस लगा रहे हैं ठहाके

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट खेला जा रहा है. इस दौरान कामरान गुलाम ने कगिसो रबाडा को गाली दे दी. इसके बाद दोनों भिड़ गए जहां अंत में अंपायर को आना पड़ा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

कामरान गुलाम की तरफ इशारा करते कगिसो रबाडा

Highlights:

कगिसो रबाडा और कामरान गुलाम के बीच जंग देखने को मिली

गुलाम ने रबाडा को बीच मैच में गाली दी

अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग देखने को मिल रही है. वहीं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच भी ओपनिंग टेस्ट का पहला दिन काफी तगड़ा रहा. कामराम गुलाम और कगिसो रबाडा आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मैच के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली और काफी ड्रामा भी हुआ. इस दौरान कामरान गुलाम के मुंह से गाली भी निकली. अफ्रीकी पेसर यहां तगड़ी गेंदें फेंक रहा था लेकिन तभी गुलाम क्रीज से हट गए. ऐसा फैंस के चलते उन्होंने किया जिसके बाद रबाडा के साथ उनकी बहस हो गई.

दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जंग यहीं नहीं थमी बल्कि आगे भी मामला बढ़ा और गुलाम की बहस फिर अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज. खिलाड़ियों की टक्कर में फैंस के पूरे पैसे वसूल हुए.

क्यों हुई लड़ाई?


बता दें कि कामरान गुलाम पूरे फोकस के साथ कगिसो रबाडा की गेंद का सामना कर रहे थे. तभी गुलाम अपने क्रीज से हट गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साइट स्क्रीन के पास दो फैंस चलते हुए दिखे जिसके कारण गुलाम को क्रीज से हटना पड़ा और उनका फोकस हिल गया. इसके बाद रबाडा गेंद लेकर सीधे गुलाम के पास पहुंच गए. लेकिन तभी गुलाम ने उन्हें गाली दे दी. और फिर फैंस भी ये सब देख शोर मचाने लगे. बाद में अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया. इसके बाद रबाडा ने तेज गेंदें फेंकी और गुलाम को बार बार स्माइल दे रहे थे. 

गेंदबाज ने लिया गुलाम का कैच


हालांकि अंत में रबाडा की जीत हुई क्योंकि डेन पैटर्सन की गेंद पर गुलाम रबाडा को ही कैच दे बैठे. हालांकि रबाडा ने गुलाम का विकेट तो नहीं लिया लेकिन कैच लेकर ही उन्होंने गुलाम को पवेलियन के लिए विदा कर दिया. गुलाम ने 71 गेंदों पर 54 रन ठोके. इसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 211 रन पर ढेर हो गई. वहीं साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा 82 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 129 रन पीछे है. डेन पैटर्सन ने 5, कॉर्बिन बॉश ने 4 और मार्को यानसेन ने 1 विकेट लिया. पाकिस्तान की तरफ से बाबर ने 4 और रिजवान ने 27 रन ठोके.

ये भी पढ़ें:

उस्मान ख्वाजा ने बताई पूरी बात, विराट और कोंस्टस की जंग में किसकी थी गलती, कहा- जब मैं 19 साल साल का था तब कोहली...

शुभमन गिल को चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 से क्यों किया गया बाहर, भारतीय कोच ने दे दिया जवाब, बोले- इस खिलाड़ी को खिलाना ज्यादा जरूरी था

रोहित शर्मा ने बीच मैच में मार्नस लाबुशेन को हड़काया, अंपायर के सामने दी चेतवानी, जानें पिच पर क्या कर रहा था ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share