पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबान को 330 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पूरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाए रखा और आसानी से मैच जीत लिया. हालांकि हेनरिक क्लासेन ने 97 रन बनाकर पाकिस्तान को टेंशन जरूर दे दी थी, मगर नसीम शाह ने उनका विकेट चटकाकर टीम की जीत की कहानी लिख दी.
ADVERTISEMENT
शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने मिलकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. साउथ अफ्रीका ने अपने चार विकेट एक समय 21.2 ओवर में 113 रन पर ही गंवा दिए थे. यहीं से पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपनी जीत की राह पकड़ ली. हालांकि 26 ओवर में मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ. मोहम्मद रिजवान और क्लासेन बीच मैदान पर भिड़ गए. मामले को और बिगड़ने से रोकने के लिए बाबर आजम को हारिस रऊफ को धक्का देकर दूर करना पड़ा.
रऊफ के ओवर में बवाल
मुकाबले में पूरा बवाल हारिस रऊफ ने 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. उन्होंने हेनरिक क्लासेन से कुछ कहा, जिससे क्लासेन बहुत नाराज हो गए. इसके बाद अंपायरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और खिलाड़ियों से खेल जारी रखने को कहा, मगर मामला यहीं पर नहीं थमा.
इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने जो किया, उससे बात खत्म होने की बजाय बढ़ गई. उन्हें क्लासेन के साथ काफी जोश से बात करते हुए देखा गया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की तरफ उंगली उठाई. जिसके बाद तो क्लासेन और भड़क गए. वो भी पीछे हटने के मूड में नहीं थे. मामला बढ़ता देख बाबर आजम रिजवान और क्लासेन की तरफ दौड़े. हारिस राउफ जब वापस रिजवान और क्लासेन के पास जाने लगे तो बाबर आजम और अंपायर ने उन्हें धकेलकर दूर जाने के लिए कहा. जिसके बाद मामला संभला और मुकाबला फिर से शुरू हो पाया.
दूसरे वनडे में ऐसा रहा दोनों टीमों का हाल
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान रिजवान के 80 रन, बाबर आजम के 73 रन और कामरान गुलाम की 32 गेंदों पर 63 रन की पारी के दम पर 49.5 ओवर में 329 रन बनाए. क्वेना मफाका ने चार और मार्को जानसन ने तीन विकेट लिए. जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान के अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. क्लासेन के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. शाहीन ने चार और नसीम शाह को तीन सफलता मिली.वहीं अबरार अहमद ने दो और सलमान आगा एक विकेट लिया. रऊफ खाली हाथ रहे. उन्होंने 8 ओवर में 33 रन दिए.
ये भी पढ़ें: