SA vs PAK: बाबर- मसूद की मेहनत पर फिरा पानी, साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

सीरीज जीतने के बाद जश्न मनाती अफ्रीकी टीम

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने सीरीज जीत ली है

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे मैच में 10 विकेट से हरा दिया

अफ्रीकी टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया

दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में पाकिस्तान पर 10 विकेट से जीत दर्ज करके टेस्ट क्रिकेट में लगातार 7वीं जीत हासिल कर ली है. इस जीत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में टीम को टॉप पायदान पर पहुंचा दिया है. वहीं टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और तीन खिलाड़ियों के शतक की मदद से 615 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रयान रिकेल्टन ने शानदार 259 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, वहीं टेम्बा बावुमा (106) और काइल वेरेन (100) का सहयोग रहा. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने संघर्ष किया, जिसमें मोहम्मद अब्बास और मीर हमजा ने तीन-तीन विकेट लिए. कुछ विकेट गिरने के बावजूद भी अफ्रीकी टीम मैच पर पूरी तरह हावी रही और अंत में 10 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया.

पाकिस्तान को मिला फॉलोऑन

जवाब में, पाकिस्तान लड़खड़ा गया और अपनी पहली पारी में केवल 194 रन ही बना सका. कप्तान शान मसूद पहले ही ओवर में आउट हो गए और टीम को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करना पड़ा. बाबर आजम ने 58 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया, लेकिन मिडिल और निचले क्रम ने ज्यादा साथ नहीं दिया. अफ्रीकी गेंदबाजों में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान को 421 रन से पिछड़ने के कारण फॉलोऑन खेलना पड़ा.

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में काफी ज्यादा संघर्ष किया. हाालंकि कप्तान मसूद ने 145 रन की आक्रामक पारी खेली, जिन्होंने बाबर (81) के साथ 205 रन की ओपनिंग साझेदारी की. दूसरी नई गेंद के बाद जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद मोहम्मद रिजवान (41) और सलमान आगा (48) ने ठोस साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेला. प्लेइंग इलेवन में वापस आए महाराज ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा और पाकिस्तान की चुनौती समाप्त कर दी. आमिर जमाल के 34 रनों की तेज पारी की बदौलत पाकिस्तान 478 रन तक पहुंचा, जिससे पारी की हार तो टल गई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को केवल 58 रन का लक्ष्य मिला.

अफ्रीकी टीम ने 7.1 ओवरों में हासिल किया लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया और महज 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड बेडिंगम ने 30 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे, जबकि एडेन मार्करम 14 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट मैचों में पाकिस्तान पर दूसरी 10 विकेट की जीत दर्ज कराई, पहली जीत 2002 में डरबन में हुई थी. दूसरी ओर, पाकिस्तान WTC तालिका में 8वें स्थान पर है, और उनकी अगली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज है.

ये भी पढ़ें: 

'मैंने तीन महीने के लिए शराब छोड़ दी थी', भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share