ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर 1-3 से कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतने के बाद 1 मैच को छोड़ बाकी सभी मैच हार गई. इस दौरान जिस एक बल्लेबाज ने टीम इंडिया को सिरदर्द दिया वो कोई नहीं बल्कि ट्रेविस हेड थे. ट्रेविस हेड इकलौते ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिनका तोड़ अब तक टीम इंडिया के गेंदबाज नहीं निकाल पाए हैं. भारतीय गेंदबाजों को इस बल्लेबाज ने 2023 वनडे वर्ल्ड और अब बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह रुला दिया. 31 साल के हेड ने पूरी सीरीज में धांसू बल्लेबाजी की और 448 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज मिलते ही उनकी फॉर्म वापसी हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टीम की टक्कर इस साल जून में फाइनल में होगी.
मैंने तीन महीने के लिए दारू छोड़ दी थी: हेड
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ट्रेविस हेड ने बड़ा खुलासा किया है. हेड ने कहा कि क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने दारू छोड़ दी थी. हेड ने सीरीज के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि, मुझे नहीं पता है कि अगले कुछ दिनों में मैं क्या करूंगा. लेकिन जैसा की मैने बताया हमारे पास 12 दिन का समय है और श्रीलंका जाने से पहले, मैं जरूर थोड़ा बहुत ड्रिंक करूंगा.
हेड ने कहा कि, मेरे लिए ये दौरा मुश्किल रहा है. ऐसे मैच के बाद कुछ ठंडा जरूर ट्राई करूंगा. मैं पिछले कुछ दिनों से नहीं पी रहा हूं. ऐसे में मैं खुद को देखूंगा और पता करूंगा कि आगे क्या करना है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अब आगे श्रीलंका के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज है. अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से हार जाती है तो भी wtc पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बॉर्डर- गावस्कर सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला टेस्ट 295 रन जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता. तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्ऱॉ हो गया और चौथा टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीत हासिल कर ली. इसके अलावा 5वें टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से कब्जा कर लिया.
ये भी पढ़ें: