SA vs PAK: कगिसो रबाडा ने तोड़ा पाकिस्तान का 17 साल बाद टेस्ट जीतने का सपना, 2 विकेट से दी मात, साउथ अफ्रीका WTC Final में पहुंचा

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया. 148 रन के लक्ष्य को उसने चौथे दिन आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कगिसो रबाडा मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई.

Highlights:

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जाने वाली पहली टीम बन गई.

साउथ अफ्रीका की जीत के बाद श्रीलंकाई टीम WTC Final की रेस से बाहर हो गई.

पाकिस्तान ने आखिरी बार 2007 में साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट जीता था.

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया. 148 रन के लक्ष्य को उसने चौथे दिन आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जाने वाली पहली टीम बन गई. कगिसो रबाडा (31) और मार्को यानसन (16) के बीच नौवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी के चलते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 17 साल में टेस्ट न गंवाने का सिलसिला जारी रखा. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2007 में साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट जीता था.

पाकिस्तान ने 3 साल बाद टीम मेंं आए मोहम्मद अब्बास के दम पर साउथ अफ्रीका को एक समय फंसा दिया था. इस गेंदबाज ने छह विकेट लिए जिससे मेजबान टीम ने 3 रन में चार विकेट गंवा दिए. तब लगने लगा कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीतने का सूखा समाप्त कर देगा. लेकिन रबाडा और यानसन दोनों ने मिलकर अरमानों पर पानी फेर दिया. रबाडा ने 26 गेंद में पांच चौके लगाए तो यानसन ने 24 गेंद में 16 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

 

तीसरे दिन के खेल में मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. टॉनी डी जॉर्जी (2), रयान रिकलटन (0) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) सस्ते में निपट गए. ऐसे में एडन मार्करम और कप्तान टेंबा बवुमा साथ आए और दोनों ने टीम को संभाला. इनके बीच चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की और स्कोर को 62 रन तक ले गए. छह चौकों से 37 रन बनाने के बाद वे मोहम्मद अब्बास की गेंद पर बोल्ड हो गए.

बवुमा के विकेट ने पलटा खेल

 

एक छोर पर बवुमा डटे हुए थे और वे अच्छे रंग में थे. लेकिन 40 रन के निजी स्कोर पर वे मोहम्मद अब्बास की गेंद पर मैदानी अंपायर के कैच आउट देने पर पवेलियन लौट गए जबकि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया था. अगर वे डीआरएस लेते तो बच जाता. इसके बाद प्रोटीयाज पारी लड़खड़ा गई. काइल वराइन (2) को नसीम शाह ने बोल्ड किया तो अब्बास ने लगातार दो गेंद में डेविड बेडिंघम (14) और कॉर्बिन बॉश (0) को आउट किया. इससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 96 रन से 8 विकेट पर 99 रन हो गया. लेकिन रबाडा और यानसन ने नैया पार लगा दी.

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए. उसकी तरफ से सऊद शकील ने 84 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने 52 रन देकर छह विकेट लिए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की थी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share